LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

मार्केट में आ गया Pulsar का बाप, दमदार इंजन और फीचर्स से है लैस, Apache की भी होगी छुट्टी


हाइलाइट्स

नए 4 वाॅल्व इंजन से है लैस.
कीमत 1.41 लाख रुपये से शुरू.
तीन रंगों में है उपलब्ध.

Hero Xtreme 200 4V: हीरो मोटरकॉर्प ने इंडियन मार्केट में अपनी 200सीसी बाइक Xtreme 200S को अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Xtreme 200S को 4 वॉल्व इंजन के साथ लॉन्च किया है. हीरो ने नई Xtreme 200S 4V की कीमत 1.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. कीमत को देखें तो Xtreme 200S 4V 2वॉल्व मॉडल से 6,000 रुपये महंगी है.

बाइक को नए 4V इंजन में लॉन्च करने के अलावा फीचर्स को भी अपडेट किया गया है. आइये जानते हैं हीरो की नई Xtreme 200S 4V में क्या मिल रहा है…

मिल रहे हैं नए फीचर्स
Xtreme 200S 4V टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है. स्पोर्टी राइडिंग अनुभव के लिए मोटरसाइकिल में क्लिप-ऑन हैंडलबार भी मिलते हैं. नई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V तीन पेंट स्कीम- मून येलो, पैंथर ब्लैक मेटालिक और स्टेल्थ एडिशन में उपलब्ध है.

इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, इसमें आगे की तरफ कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है. बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील के साथ डुअल डिस्क ब्रेक मिलते हैं. बेहतर रोड ग्रिप के लिए बाइक में पीछे चौड़ा टायर मिलता है.

इंजन हुआ पॉवरफुल
Xtreme 200S 4V में 199.6cc, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया गया है. इस इंजन में हीरो की XSense तकनीक मिलती है. यह इंजन OBD2 और E20 मानकों के अनुरूप है. पॉवर फिगर की बात करें तो यह इंजन 8,000rpm पर 18.9bhp की पॉवर आउटपुट और 6500rpm पर 17.35Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह इंजन अपने 2V मॉडल से 6 प्रतिशत अधिक पॉवर और 5 प्रतिशत अधिक टॉर्क जनरेट करता है.

Tags: Auto Information, Bikes, Hero motocorp

FIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 20:17 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *