LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

शानदार रंग में लॉन्च हुई Renault की तीन कारें, देखते ही हो जाएंगे लट्टू, बस 300 ग्राहक ही खरीद पाएंगे


हाइलाइट्स

रेनो ने लाॅन्च की तीन ब्लैक एडिशन कारें.
नए रंग के लिए ग्राहकों को चुकाने होंगे ज्यादा पैसे.
बस 300 ग्राहक ही खरीद पाएंगे.

नई दिल्ली. रेनो इंडिया ने भारत में बिकने वाली अपनी तीन मॉडलों के नए एडिशन को लॉन्च किया है. कंपनी ने Kwid, Kiger और Triber के अर्बन नाईट एडिशन को बाजार में उतारा है. ये कारें कंपनी की प्रीमियम रेंज की कारें है जिनकी कीमत 7,000 से 15,000 रुपये अधिक है. हालांकि, इन तीनों कारों का अर्बन नाईट एडिशन हर साल प्रति मॉडल 300 यूनिट तक ही सीमित है.

अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन में सबसे प्रमुख बदलाव स्टेल्थ ब्लैक एक्सटीरियर शेड है जिसमें स्टारडस्ट सिल्वर एक्सेंट मिलता है. इसमें स्मार्ट मिरर मॉनिटर, एडवांस एम्बिएंट लाइटिंग, इलुमिनटेड स्कफ प्लेट और पडल लैंप जैसे अपग्रेड मिलते हैं. कंपनी नए एडिशन के साथ आने वाले त्योहारी सीजन में बिक्री के बढ़ने की उम्मीद कर रही है.

यह भी पढ़ें: लोग कहते थे ‘टिन का डब्बा’, लेकिन आज बन गई देश की टॉप सेलिंग कार, जानिए कितनी है सेफ्टी रेटिंग

Kwid है सबसे सस्ती कार
रेनो के इंडियन लाइनअप में Kwid सबसे किफायती कार है. रेनो क्विड की एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये से शुरू होकर 6.45 लाख रुपये तक जाती है. रेनो क्विड अच्छी ब्रांड वैल्यू, सेफ्टी फीचर्स और माइलेज के चलते खूब पसंद की जा रही है. यह कार एक छोटी फैमिली के लिए फिट बैठती है और इसके मेंटेनेंस का खर्च भी ज्यादा नहीं है.

यह भी पढ़ें: शोरूम आते ही गायब हो गई ये एसयूवी, Creta और Nexon की नाक में किया दम, शानदार लुक के दम पर बनी जीरो से हीरो

रेनो ने क्विड के 800cc इंजन मॉडल को बंद कर दिया है. कंपनी इसे 0.8-लीटर इंजन में भी बेच रही थी. बताया जाता है कि भारत में रियल- टाइम ड्राइविंग एमिशन (RDE) नॉर्म्स के लागू होने के बाद इसे कंपनी ने अपडेट नहीं किया. इसके बंद होने के बाद अब रेनो क्विड केवल 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है.

Kwid के फीचर्स
मौजूदा समय में रेनो क्विड में इंडियन स्टैंडर्डस के अनुसार सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स हैं. इसके अलावा ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और सीट बेल्ट लोड लिमिटर, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर सहित सेगमेंट में सबसे अधिक सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

Tags: Auto Information, Automobiles, Renault

FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 17:56 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *