LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

आपके पास भी है EV? तो हो जाइये खुश, सरकार स्कूटर वालों को 5 हजार, कार ओनर्स को देगी 1 लाख! बस करना होगा एक काम


हाइलाइट्स

यूपी सरकार ने बुधवार को अपना ईवी सब्सिडी पोर्टल लॉन्च कर दिया.
14 अक्टूबर 2022 के बाद खरीदे गए वाहनों पर मिलेगा लाभ.
गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट की 15 प्रतिशत तक राशि की ही सब्सिडी मिलेगी.

नई दिल्ली. यदि आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के ओनर हैं तो यूपी सरकार आपको बड़ा तोहफा देने जा रही है. सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद को प्रोत्साहन देने की अपनी मुहिम में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए बुधवार को ईवी सब्सिडी पोर्टल की शुरुआत कर दी है. upevsubsidy.in के नाम से शुरू हुए इस पोर्टल पर अब 14 अक्टूबर 2022 के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले ग्राहक अब सब्सिडी ले सकते हैं. सरकार ने ग्राहक को सीधे सब्सिडी का फायदा पहुंचाने के लिए प्रक्रिया को आसान कर दिया है ओर ये केवल 4 लेवल के वैरिफिकेशन के बाद आपके खाते में ऑनलाइन ही ट्रांसफर कर दी जाएगी.

सरकार की इस सब्सिडी का लाभ उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता नीति, 2022 के तहत दिया जा रहा है. इसमें 14 अक्टूबर 2022 से 13 अक्टूबर 2023 के बीच खरीदे गए इलेक्ट्रिक वाहनों पर ये लाभ लिया जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः Nexon का लोहा खा गया जंग! अब नहीं रही सुरक्षित कार, Prime 5 Protected Automobiles की लिस्ट में एक भी टाटा की गाड़ी नहीं

क्या होगा 4 स्टेप वेरिफिकेशन

  • पहले स्टेप में डीलर की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद संबंधी जानकारी दी जाएगी. जैसे कौन सा वाहन किस तारीख को लिया गया, उसकी कीमत कितनी थी, उसका बैटरी साइज क्या है, कब मैन्युफैक्चर की गई आदि.
  • इसके बाद व्हीकल के रजिस्ट्रेशन संबंधी पूरी जानकारी इसमें आपको फीड करनी होगी.
  • तीसरा स्टेप डिपार्टमेंटल वेरिफिकेशन का होगा जिसमें आपके द्वारा दी गई जानकारियों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा.
  • चौथे स्टेप में टीआई की ओर से इसका फाइनल वेरिफिकेशन कर रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी.

केवल तीन दिन में मिलेगा फायदा
इस पोर्टल का सबसे बड़ा फायदा होगा कि ग्राहक को सब्सिडी की राशि के लिए इंतजार नहीं करना होगा. वेरिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद केवल तीन वर्किंक डेज में सब्सिडी की राशि ग्राहक के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाएगी.

किसे कितनी सब्सिडी

  • सरकार की ओर से बताई गई खरीद तारीख के अंतर्गत आने वाले पहले 2 लाख टू व्हीलर्स पर सरकार 5 हजार रुपये की सब्सिडी देगी.
  • ऐसे ही पहले 25 हजार इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर पर सरकार 1 लाख रुपये तक सब्सिडी देगी.
  • वहीं शुरुआती 400 निजी इलेक्ट्रिक बसों को 20 लाख रुपये तक स‌ब्सिडी मिलेगी.
  • 1000 लोडिंग व्हीकल पर 1 लाख रुपये तक सब्सिडी मिलेगी.
  • सब्सिडी गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट की 15 प्रतिशत तक ही मिलेगी.

Tags: Auto Information, Automotive Bike Information, Electrical Automotive, Electrical Scooter, Electrical automobile, Uttar Pradesh Authorities

FIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 09:25 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *