LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

खत्म हुआ इंतजार! नए अवतार में आई शहजादों की सवारी, शानदार लुक्स और दमदार इंजन के साथ मचेगी धूम


हाइलाइट्स

बुलेट 350cc सेगमेंट में बहुत पसंद की जाती है.
क्लासिक के बाद यह सेगमेंट का बेस्टसेलर है.
कंपनी जल्द ही हिमालयन को अपडेट करेगी.

नई दिल्ली. Royal Enfield ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) भारतीय बाजार में उतार दी है. इसकी शुरुआती कीमत मिलिट्री रेड वेरियंट के लिए 1,73,562 रूपये और मिलिट्री ब्लैक रंग की कीमत 1,97,436 रुपये है. रेंज-टॉपिंग ब्लैक गोल्ड शेड की कीमत रु. 2,15,801 (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है. यह अपकमिंग मॉडल आधुनिक 350 सीसी लाइनअप का चौथा माडल होगा, जिसमें बुलेट के अलावा क्लासिक 350, मीटियर 350 और हंटर 350 शामिल हैं, जो सभी J-सीरीज़ इंजन प्लेटफॉर्म पर निर्मित हैं.

2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर- और ऑयल-कूल्ड एसओएचसी इंजन से पावर मिलती है, जो 6,100 RPM पर 20.2 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इस पावरप्लांट को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इंजन इसे लॉन्ग-स्ट्रोक मोटर के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.

यह भी पढ़ें : सिर्फ सेफ्टी ही नहीं माइलेज की भी ‘रानी’ है ये सीएनजी कार, कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल

जबरदस्त लुक
बाकी हाइलाइट्स में नए पायलट लैंप के साथ एक रिडिज़ाइन किया गया हेडलैंप, इंटिग्रेटेड रिफ्लेक्टर के साथ एक नया हैलोजन टेल लैंप और पोस्ट वार यानी युद्ध के बाद के एरा के डिजाइन एलिमेंट्स शामिल हैं, जिसमें हाथ से पेंट किए गए सिग्नेचर पिनस्ट्रिप और प्रेस्टीज विंग बैज शामिल हैं. नई बुलेट 350 में सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ 805 मिमी लंबी सीट, एक एलसीडी इंफो पैनल वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है.

यह भी पढ़ें : नए नाम और अवतार में आ गई Ertiga! CNG मॉडल भी है अवेलेबल, MPV मार्केट में जंग हुई तेज

3 कलर वेरियंट
रिडिज़ाइन किया गया हैंडलबार नए स्विच क्यूब्स, एक इंफो स्विच और एक ओवल शेप मास्टर सिलेंडर के साथ बेहतर एर्गोनॉमिक्स आफर करता है. नए ट्विन-क्रैडल फ्रेम पर तैयार की गई, बुलेट 350 तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी. इसमें मिलिट्री (ब्लैक विद रेथ), स्टैंडर्ड (मैरून विद ब्लैक), और ब्लैक गोल्ड शामिल हैं. आपको बता दें बुलेट कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक्स में शुमार की जाती है. इसी वजह से कंपनी इसे अपडेट कर रही है. इस सेगमेंट में फिलहाल क्लासिक 350 बेस्टसेलिंग बाइक है.

Tags: Auto Information, Automobile Bike Information

FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 16:39 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *