FashionLatestTOP STORIES

1980 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, विनोद खन्ना की लगी थी लॉटरी, अमिताभ बच्चन को आज भी होगा मलाल




नई दिल्ली. साल 1980 में हिंदी सिनेमा की ऐसी फिल्म रिलीज हुई जो इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई. हालांकि फिल्म के लिए पहली पसंद अमिताभ बच्चन थे, लेकिन रिलीज हुई तो फिल्म में बतौर हीरो विनोद खन्ना नजर आए थे. खुद अमिताभ बच्चन भी ये फिल्म करना चाहते थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और उनके हाथ से ये फिल्म निकल गई. आइए जानते हैं फिल्म का नाम.

हिंदी सिनेमा जगत का हैंडसम सुपरस्टार जिसका करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. छोटे-छोटे किरदारों के जरिए जो कामयाबी की ऊंचाइयों तक पहुंचा उनका स्टाइल, आवाज रुतबा ऐसा कि हर कोई देखता ही रह जाए. एक ऐसे कलाका जिन्होंने हिंदी फिल्मों को एक नई दिशा दी, वो कोई और नहीं फिरोज खान ही थे. अपने दौर में उनकी एक्टिंग का जलवा लोगों को दीवाना बना देता था. एक्टर ने विदेशी फिल्म ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ से अभिनय सफर की शुरूआत की थी. यहीं से उन्होंने लोगों का दिल जीतने की कला को अपनाया और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी धाक जमाई. एक्टिंग के मामले में फिरोज खान का कोई सानी नहीं था. 60 के दशक में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सुपरस्टार ने अपने एक्टिंग करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई सुपरहिट फिल्में दीं. फिरोज खान ने करियर के अंतिम समय में कई यादगार किरदार निभाए. एक्टिंग के बाद जब उन्होंने निर्देशक बनने का ठानी तो वहां भी उन्होंने खूब कमाल दिखाया बतौर डायेक्टर अपनी तीसरी ही फिल्म ‘कुर्बानी’ में तो उन्होंने अपने अनोखे अंदाज से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. साल 1980 में रिलीज हुई फिरोज खान की फिल्म ‘कुर्बानी’ ने तो लोगों को हैरान कर दिया था. एक्टिंग के साथ निर्देशन में भी वह कितने मंजे हुए खिलाड़ी हैं ये उन्होंने इस फिल्म से साबित कर दिया था. फिल्म में फिरोज खान, जीनत अमान और विनोद खन्ना की शानदार केमिस्ट्री ने तो इतिहास रच दिया था. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म में फिरोज खान पहले लीड रोल अमिताभ बच्चन को लेना चाहते थे और खुद वह विनोद खन्ना वाला किरदार निभाने वाले थे. लेकिन बात नहीं बन पाई और अमिताभ इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए. हैरत की बात तो ये है खुद अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म का कहानी को लेकर काफी एक्साइटेड थे और चाहते कि वो ये फिल्म जरूर करें और फिरोज खान उनका इंतजार करें लेकिन ऐसा हो ना सका क्योंकि फिरोज इतना इंतजार नहीं कर सकते थे और आअमिताभ के पास छह महीने तक कोई डेट नहीं थी. इसके बाद कुर्बानी में फिरोज ने अमिताभ वाला रोल किया और फिल्म में विनोद खन्ना बतौर दूसरे लीड हीरो के तौर पर नजर आए थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अमिताभ को आज भी इस फिल्म में काम ना कर पाने का मलाल तो जरूर होता होगा. बता दें कि फिरोज खान की ये फिल्म ‘कुर्बानी’ इटली की एक फिल्म ‘द मास्टर टच’ पर काफी हद तक आधारित है. हालांकि, ‘कुर्बानी’ ने जब बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा तो फिल्म के रिलीज होने के चार साल बाद टर्की के मशहूर निर्दशक यिलमाज अतादेनिज ने भी इस फिल्म का रीमेक बनाया था, जिसमें रजनीकांत ने भी विष्णुवर्धन को साथ लेकर इसका तमिल रीमेक बनाया, फिल्म का नाम था ‘विदुथलाई’था.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *