LatestNewsTOP STORIESUttar Pradeshदेशराजनीति

यात्रियों के लिए अलर्ट:लखनऊ से गुजरने वाली ये 14 ट्रेनें गुरुवार से रहेंगी कैंसिल, पांच चलेंगी बदले रूट से – These 14 Trains Passing By way of Lucknow Will Be Canceled From 31 August 2023


चारबाग स्टेशन पर भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

ट्रेनों के संचालन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर रूट की 14 ट्रेनों को गुरुवार से अलग-अलग तारीखों पर पांच सितम्बर तक कैंसिल किया जाएगा। वहीं पांच ट्रेनों को बदले रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलयात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के आवागमन को बेहतर बनाने के लिए गोरखपुर से कुसुम्ही रेलवे स्टेशन के बीच प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य कराने की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। 

उन्होंने बताया कि 15078 गोमतीनगर कामाख्या एक्सप्रेस 4 सितंबर को, 15078 कामाख्या गोमतीनगर 5 सितंबर को, 14684 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस 31 अगस्त, एक, तीन व पांच सितंबर को, 14673 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस दो, चार व छह सितंबर को, 14650 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस दो व चार सितंबर को, 14649 जयनगर से अमृतसर 3 व 5 सितंबर को कैंसिल रहेगी। 

इसी तरह 15651 गुवाहाटी से जम्मूतवी चार सितंबर को, 15652 जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस 6 सितंबर को, 15080 गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्स्प्रेस 31 अगस्त से पांच सितंबर तक, 15079 पाटलिपुत्र गोरखपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त से पांच सितंबर तक, 14010 आनन्दविहार बापूधाम एक्सप्रेस तीन व पांच सितंबर को, 14009 बापूधाम मोतिहारी आनन्दविहार एक सितंबर को, 09451 गांधीधाम भागलपुर स्पेशल एक सितंबर को तथा 09452 भागलपुर गांधीधाम एक्सप्रेस चार सितंबर को निरस्त रहेगी।

बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें

कटिहार से पांच सितंबर को चलने वाली कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस, बरौनी से 31 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाली बरौनी नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेनें बदले मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी जं-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएंगी। वहीं अमृतसर से 30 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाली कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस, नई दिल्ली से 31 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाली नई दिल्ली बरौनी स्पेशल बदले मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलेंगी। 

ऐसे ही दरभंगा से 31 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाली दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल बदले मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी जं.-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-ऐशबाग के रास्ते, नई दिल्ली से 31 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाली नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल बदले मार्ग ऐशबाग-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी जं.-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते तथा भागलपुर से 31 अगस्त को चलने वाली भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस बदले मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

चार ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त एसी कोच

यात्रियों की मांग पर रेलवे प्रशासन गोरखपुर देहरादून एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर देहरादून एक्सप्रेस में स्लीपर बोगी की जगह फर्स्ट एसी का एक-एक कोच तथा ऐशबाग गोरखपुर एक्सप्रेस और लखनऊ जंक्शन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में सेकेंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को राहत मिलेगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने दी। (माई सिटी रिपोर्टर)

 मुंबई-बनारस एक्सप्रेस के फेरे बढ़े

रेलवे प्रशासन ने मुंबई बनारस मुंबई एक्सप्रेस के चार-चार फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 09183 मुंबई बनारस ट्रेन छह से 27 सितंबर तक और 09184 बनारस मुंबई ट्रेन आठ सितंबर से 29 सितंबर तक चार अतिरिक्त फेरे लगाएगी। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को राहत मिलेगी। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *