LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

नए नाम और अवतार में आ गई Ertiga! CNG मॉडल भी है अवेलेबल, MPV मार्केट में जंग हुई तेज


नई दिल्ली. दुनिया की सबसे लोकप्रिय कार कंपनियों में शुमार की जाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा ने भारत के बाजार में अपनी नई एनपीवी टोयोटा रूमियन (Toyota Rumion) लान्च कर दी है. इस कार की शुरुआती कीमत 10.29 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कीमत इस कार के बेस S वेरियंट की है. वहीं इसके टाप V आटोमेटिक वेरियंट की कीमत 13.68 लाख रुपये है. इस कार के लिए कंपनी ने बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है. इसके लिए 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट कंपनी ने तय किया है.

टोयोटा रुमियन दरअसल मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच पार्टनरशिप के तहत तैयार की गई है. यह मारुति की बेहद लोकप्रिय कार मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) की रिबैज्ड वर्जन है. टोयोटा रूमियन सीएनजी के साथ भी उपलब्ध है. इसके सीएनजी वर्जन की कीमत 11.24 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें : सिर्फ सेफ्टी ही नहीं माइलेज की भी ‘रानी’ है ये सीएनजी कार, कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल

3 ट्रिम्स में उपलब्ध
टोयोटा रूमियम 3 ट्रिम्स में उपलब्ध है. S,G और V. इनमें से S और V ट्रिम्स में AMT ट्रांसमिशन मिलता है. G वेरियंट सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध है. फैक्ट्री फिटेड सीएनजी सिर्फ बेस S ट्रिम के साथ ही उपलब्ध है. अर्टिंगा रूमियन के मुकाबले ज्यादा ट्रिम्स में सेल की जाती है.

यह भी पढ़ें : कितना माइलेज देती है पंच सीएनजी ! मिल गया जवाब, एक्स्टर को दे पाएगी टक्कर ?

किस वेरियंट की कितनी कीमत ?
S वेरियंट – 10.29 लाख रुपये
S AT – 11.89 लाख रुपये
G वेरियंट – 11.45 लाख रुपये
V वेरियंट – 12.18 लाख रुपये
V AT – 13.68 लाख रुपये
S CNG – 11.24 लाख रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *