LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

10 किलोमीटर दूर है ऑफिस तो आंख बंद करके ले लीजिए ये गाड़ी, 300 रुपये महीने में रोज पहुंचा देगी ऑफिस


हाइलाइट्स

ऑफिस जाने वालों को अधिक माइलेज वाली बाइक की जरूरत होती है.
ट्रैफिक में ज्यादातर बाइक्स अधिक तेल फूंक देती है.
जानिए कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली एक खास बाइक के बारे में.

Greatest Mileage Bike For Workplace: जहां एक तरफ पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मेट्रो में भीड़ और कैब का किराया भी आसमान छू रहा है. ऐसे में दफ्तर जाना भी एक परेशानी का काम हो गया है. हालांकि अब तक मोटरसाइकिल को ऑफिस जाने के लिए एक बेहतर साधन माना जाता था लेकिन महंग पेट्रोल ने इसको भी खत्म ही कर दिया. पेट्रोल की कीमत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये कुछ शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा हो गया है. फिर शहरों में बढ़ती भीड़ ने ट्रैफिक को भी बढ़ा दिया है, इसमें मोटरसाइकिल का माइलेज भी काफी कम आता है. परेशान होकर लोग मेट्रो या बस में ही सफर करने को मजबूर होते हैं.

हालांकि, आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत भी कम है और माइलेज भी जबर्दस्त है. चाहे कितनी भी ट्रैफिक हो, इसे रोज चलाने पर भी ये आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी. इसलिए यह बाइक ऑफिस में काम करने वालों के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है. हम जिस बाइक के बारे में बात करने वाले हैं वह है बजाज प्लैटिना 100 (Bajaj Platina 100) जो अपनी शानदार माइलेज के वजह से ही देश में खूब बिक रही है. अगर आप इसे डेली ऑफिस जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो ये महीने में आपसे केवल 300 रुपये का खर्च मांगेगी. खर्च आइए जानते हैं प्लैटिना आपके लिए कैसी एक बेस्ट बाइक साबित हो सकती है…

यह भी पढ़ें: बाहर जाकर Electrical Automobile चार्ज करने की झंझट होगी खत्म! घर में ही लगवा लें चार्जिंग स्टेशन, ये स्टेप्स करें फॉलो

सिर्फ 300 रुपये आएगा महीने का खर्च!
बजाज प्लैटिना 100 का नाम सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 100सीसी बाइक्स में शुमार है. यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 75-90 किलोमीटर की माइलेज आसानी से दे सकती है. इस हिसाब से देखा जाए तो प्लैटिना को 1 किलोमीटर चलाने का खर्च सिर्फ 1 रुपये 33 पैसे हैं. अगर आपका ऑफिस 10 किलोमीटर दूर है और आप बाइक से महीने में 25 दिन (5 रविवार को छोड़कर) ऑफिस जाते हैं तो एक तरफ का खर्च 300 रुपये आता है. वहीं ऑफिस से आने के खर्च को भी जोड़ लिया जाए तो एक महीने में आपको इस बाइक में केवल 600 रुपये का पेट्रोल डलवाना होगा. बता दें कि इतने कम खर्च में चलने वाली कोई और बाइक आपको मार्केट में नहीं मिलेगी.

best 100cc mileage bike, best mileage bike for office going, best mileage bike for office, best mileage bike in india, best mileage bike of bajaj, bajaj platina mileage in 1 litre, bajaj platina average, baja platina mileage test, bajaj platina 100 price, bajaj platina 100 features, bajaj platina 100 running cost, bajaj platina mileage in one litre petrol

Bajaj Platina 100 एक लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर की माइलेज देती है. (Picture: Bajaj)

यह भी पढ़ें: आप 2 मिनट में बनाते हैं मैगी, ये कंपनी 40 सेकेंड में बना डालती है एक कार! मारुति को भी देती है टक्कर

फ्यूल की बचत करता है इंजन
बजाज काफी समय से प्लैटिना की बिक्री कर रही है. इतने समय में कंपनी ने इस बाइक में कई बदलाव किए हैं जिससे माइलेज में भी काफी सुधार हुआ है. प्लैटिना 100 में 102सीसी का फ्यूल एफिसिएंट डीटीएस-आई इंजन मिलता है जो 7.9 बीएचपी की पॉवर और 8.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है.

कीमत भी है वाजिब
Bajaj Platina 100 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 67,808 रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके 110 सीसी ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 70,400 रुपये है. बजाज प्लैटिना देश की एकमात्र 110 सीसी बाइक है जिसके साथ कंपनी ने ABS जैसा महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर दिया है. ABS के साथ आने वाली प्लैटिना 110 को आप 79,821 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं.

Tags: Auto Information, Bikes, Automobile Bike Information, Petrol

FIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 15:47 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *