LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

शोरूम आते ही लापता हो गई ये कार! पछता रहे देर करने वाले, कीमत 6 लाख से शुरू, 30 kmpl की माइलेज


हाइलाइट्स

वैगनआर को पछाड़कर ये कार बनी नंबर-1.
पिछले महीने बिकी 17000 यूनिट्स.
माइलेज और परफाॅर्मेस में है धांसू.

नई दिल्ली. इंडियन मार्केट में कुछ कारों की डिमांड हमेशा रहती है. ये कारें शोरूम पर आते ही हाथों-हाथ बिक जाती हैं. पिछले महीने भी एक ऐसी कार रही जिसे खरीदने में देर करने वाले पछताते रह गए. ये कार अपने अच्छे इंजन परफॉर्मेंस और माइलेज के वजह से खूब बिक रही है. पिछले महीने की बिक्री को देखें तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) सबसे ज्यादा बिकने वाली नंबर-1 कार रही. कंपनी ने जुलाई 2023 में स्विफ्ट की 17,896 यूनिट्स की बिक्री की. वहीं इसी महीने ब्रेजा, बलेनो और अर्टिगा ने इसे कड़ी टक्कर दी.

मारुति स्विफ्ट को कंपनी चार वेरिएंट, LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में बेच रही है. इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसके VXi और ZXi ट्रिम में सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है. मारुति स्विफ्ट में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 90 पीएस का पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड ऑटोमैटिक और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. स्विफ्ट पेट्रोल वेरिएंट में लगभग 22 kmpl और सीएनजी वेरिएंट में 30.90km/kg का माइलेज देती है. इस कार में 268 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.

यह भी पढ़ें: लाखों देकर क्यों चला रहे घिसी-पिटी SUV, ले आइये अपनी परफेक्ट Future Automobile, 15 साल तक चलेगी टेंशन फ्री

कैसे हैं फीचर्स
फीचर्स के लिहाज से भी मारुति स्विफ्ट काफी अपडेटेड है. इसके कुछ प्रमुख फीचर्स में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टिबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स शामिल हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं.

best selling cars in july, best selling cars in june, maruti wagonr sales, maruti swift sales, tata nexon sales in july 2023, tata punch sales in july 2023, maruti baleno sales, maruti brezza sales, maruti dezire sales, hyundai creta sales, maruti car sales july 2023, tata car sales july 2023, best selling cars in india, maruti best selling cars, hyundai best selling cars, tata best selling cars

मारुति स्विफ्ट की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है.

ये हैं स्विफ्ट की दुश्मन
इंडियन मार्केट में मारुति स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, टाटा टियागो और रेनो ट्राइबर जैसी कारों के साथ है. आप स्विफ्ट को तीन डुअल-टोन और छह मोनोटोन एक्सटीरियर शेड में खरीद सकते हैं. अगस्त 2023 में मारुति स्विफ्ट पर 60,000 रुपये के ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. अगर आपका बजट 6-8 लाख रुपये के बीच है तो मारुति स्विफ्ट आपके लिए एक अच्छी कार साबित हो सकती है.

Tags: Auto Information, Automobile Bike Information, Automobiles, Maruti Suzuki

FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 18:49 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *