LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

आ रही है देसी स्पोर्ट्स बाइक, कंपनी ने शुरू कर दी बुकिंग, BMW की मोटरसाइकिल से मिली हैं खूबियां


हाइलाइट्स

टीवीएस बीएमडब्‍ल्‍यू के साथ मिलकर बाइक्स डिजाइन कर रही है.
टीवीएस अपाचे 310 को 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.
बाइक को RTR 310 के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है.

नई दिल्ली. इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट और खासकर टू व्हीलर मार्केट तेजी से ग्रो कर रहा है. हर दिन नए स्कूटर और बाइक लॉन्च हो रहे हैं. अब लोगों के पास कई तरह के विकल्प हैं. लोग अब माइलेज, बजट, परफॉर्मेंस के हिसाब से अपनी मोटरसाइकिल का चयन कर सकते हैं. जिसको माइलेज के साथ कम बजट की बाइक चाहिए तो उसके लिए भी कई ऑप्‍शंस हैं, वहीं परफॉर्मेंस के साथ स्पोर्ट्स बाइक चाहने वालों के लिए भी कई तरह की मोटरसाइकिल मौजूद हैं. लंबी दूरी की यात्रा बाइक पर करने वालों के लिए कई तरह की क्रूजर बाइक्स भी बाजार में हैं. कंपनियां भी ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए नए नए मॉडल्स बाजार में उतारती हैं. ऐसी ही एक देसी बाइक जल्द ही इंडिया में लॉन्च होने की तैयारी में है. इस मोटरसाइकिल का बाइक लवर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग लेनी भी शुक्रवार से शुरू कर दी है.

यहां पर हम बात कर रहे हैं TVS Apache 310 की. टीवीएस की ये खास बाइक 6 सितंबर को लॉन्च होने वाली है. इसकी सीधी टक्कर केटीएम 390 ड्यूक, होंडा सीबी 300 आर और यामाहा एमटी 03 से होगी. कंपनी ने बाइक की बुकिंग अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप पर शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर का बजेगा दुनिया में डंका, कुचली जाएंगे सारी चाइनीज कंपनियां

बीएमडब्‍ल्यू के होंगे कंपोनेंट
टीवीएस पिछले कुछ समय से बीएमडब्‍ल्यू के साथ जॉइंट वेंचर में बाइक्स को डिजाइन कर रही है. अब अपाचे 310 स्ट्रीट को लेकर माना जा रहा है कि इसमें बीएमडब्‍ल्यू जी 310 आर और अपाचे आरआर 310 वाले फीचर्स और कंपोनेंट्स होंगे. इसी के साथ मोटरसाइकिल में नैकेड फ्रंट लुक के साथ ही नए अलॉय व्हील और कलर ऑप्‍शंस मिलेंगे. मोटरसाइकिल को आरटीआर 310 की ही चेसी पर डिजाइन किया गया है. इसको नैकेड लुक दिया गया है और साइड फेयरिंग को हटाया गया है. फ्रंट काउल को ज्यादा शार्प बनाया गया है.

What is the price of RR310 2023, Is RR310 a BMW engine, What is the upcoming model of RTR 310 in 2023, Is Apache RTR 310 coming, What is the price of Apache new model 2023 310 cc, When was Apache 310r launched in India, Is Apache RR 310 available in India, Is RTR 310 coming, Tvs apache rtr 310 launch date in india on road price, Tvs apache rtr 310 launch date in india on road, Tvs apache rtr 310 launch date in india mileage, Tvs apache rtr 310 launch date in india 2023, tvs apache rr 310 new model 2023 launch date, rtr 310 mileage, rtr 310 on road price, apache rtr 160 launch date in india, Tvs apache 310 street price, Tvs apache 310 street on road price, Tvs apache 310 street mileage, Tvs apache 310 street bs6 price, Tvs apache 310 street bs6, tvs apache rtr 310 launch date in india, tvs apache rr 310 price, tvs apache rr 310 on road price

टीवीएस अपाचे 310 में आरटीआर 310 के ही फीचर्स मिलेंगे.

शानदार होंगे फीचर्स
बाइक में आपको शानदार टीएफटी डिस्प्ले के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रिप मीटर, राइड एनालॉग, ड्राइवर इंफॉर्मेशन, एडजस्टेबल क्लच, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, रियर में मोनो शॉक और मफलर सहित कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.

बीएमडब्‍ल्यू के साथ बाइक बना रही टीवीए
टीवीएस और बीएमडब्‍ल्यू इंडिया में जॉइंट वेंचर के तहत कई बाइक्स बना रही हैं. इनमें अपाचे आरआर 310 फुली फेयर्ड शामिल है. इसी के साथ बीएमडब्‍ल्यू की G310R और G310 GS भी बाजार में उपलब्‍ध है. ये तीनों मोटरसाइकिल एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाई गई हैं और इनके इंजन व फीचर्स भी एक जैसे हैं.

Tags: Auto Information, BMW, Automotive Bike Information, TVS

FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 14:08 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *