LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

आने से पहले ही बढ़ गई बाइक की कीमत, 10 हजार बचाने के लिए सिर्फ एक दिन, कल तक नहीं करवाई बुक तो ढीली होगी जेब


हाइलाइट्स

हार्ले डेविडसन X440 की डिलीवरी अक्टूबर में शुरू हागी.
बाइक को 5 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक करवा सकते हैं.
इसकी बुकिंग कंपनी वेबसाइट और डीलरशिप पर जारी है.

नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन ने मिल कर बनाई अपनी बाइक X440 लेने की चाह रखने वालों को झटका दिया है. कंपनी ने बाइक के बाजार में आने से पहले ही इसकी कीमत 10500 रुपये बढ़ा दी है. ये बढ़त बाइक के तीनों वेरिएंट्स पर की गई है. मोटरसाइकिल की फिलहाल कंपनी केवल बुकिंग ले रही है और बताया गया है कि अक्टूबर में ये मोटरसाइकिल बाजार में दस्तक देगी.

मोटरसाइकिल खरीदने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट या फिर डीलरशिप पर 5 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करवा सकते हैं. बढ़ी हुई कीमत 4 अगस्त से लागू की जाएगी. यानि 3 अगस्त तक यदि आप बाइक को बुक करवाते हैं तो ये आपको पुरानी कीमतों पर मिलेगी.

यह भी पढ़ें: बलेनो नहीं पसंद तो आंख बंद कर ले आएं ये कार, कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू, स्पेस भी ज्यादा और माइलेज 28 Kmpl के पार

अब क्या कीमत
हार्ले डिविडसन एक्स 440 की 3 अगस्त तक कीमत 2.29 लाख रुपये एक्स शोरूम है. वहीं 4 अगस्त से इसकी कीमत 239500 रुपये एक्स शोरूम हो जाएगी. हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हमने X440 को 2.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन अब हमें कुछ कारणों के चलते इसकी कीमत में इजाफा करना पड़ रहा है.

Harley Davidson X440 Price, Harley Davidson X440 Price increased, What is the price of X440 Roadster in India, Is Harley-Davidson X440 launched in India, How many cc is a Harley-Davidson X440, What is the price of Harley-Davidson X440 on-road, What is the mileage of Harley per Litre, What is the fuel tank capacity of a Harley X440, What is the highest mileage on a Harley-Davidson, Does Harley-Davidson X440 have traction control, harley-davidson x440 top speed, harley-davidson x440 price in india, harley-davidson x440 on road price, harley-davidson x440 review, harley-davidson x440 official website, harley-davidson x440 booking, harley-davidson x440 india, harley-davidson x440 specs

हार्ले डेविडसन X440 भारत में कंपनी की सबसे किफायती बाइक है. (Picture: Harley Davidson)

डिमांड है हाई
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मोटरसाइकिल की काफी हाई डिमांड है और कंपनी सितंबर में मोटरसाइकिल का प्रोडक्‍शन राजस्‍थान के नीमराना स्थित फैक्ट्री में करना शुरू करेगी. कंपनी के अनुसार बाइक की डिलीवरी फेस्टिवल सीजन से ठीक पहले अक्टूबर 2023 में शुरू कर दी जाएगी. वहीं बाइक की डिलीवरी बुकिंग के सीरियल के अनुसार ही की जाएगी.

क्या है खासियत
बाइक के इंजन से लेकर लुक्स तक पर कंपनी ने खासा ध्यान दिया है. बाइक में 440 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है. ये इंजन 27 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. वहीं इसका मैक्सिमम टॉर्क 38 एनएम का होगा. बाइक में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं बाइक को सेफ बनाने के लिए इसमें 320 मिमी फ्रंट रोटर और डुअल-चैनल एबीएस भी दिया गया है.

Tags: Auto Information, Automobile Bike Information, Hero motocorp

FIRST PUBLISHED : August 02, 2023, 16:44 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *