FashionLatestTOP STORIES

5 वक्री ग्रह इन 7 राशियों के जीवन में मचाएंगे उथल-पुथल, बचना है तो करें ये उपाय



अनुज गौतम/सागर. 24 अगस्त से 4 सितंबर तक नवग्रह में से 5 ग्रह वक्री रहेंगे और चार ग्रह मार्गी रहेंगे. इस प्रकार वक्री ग्रहों का असर मार्गी ग्रहों के असर से बढ़ जाएगा. 12 राशि के जातकों में से अधिकतर राशि वालों के लिए यह बेहद मुश्किलों भरा समय रहेगा. लेकिन इसके उपाय करने से आपके कष्ट टल भी सकते हैं.

सागर के ज्योतिष आचार्य पंडित अनिल पांडे ने बताया कि 24 अगस्त से बुध, सिंह राशि में बक्री हो जाएगा, जो 16 सितंबर तक वक्री रहेगा. इसी भांति शुक्र 7 सितंबर से वक्री होगा, जो 4 सितंबर तक वक्री रहेगा. शनि ग्रह 18 जून से वक्री है, जो 4 नवंबर तक रहेगा. राहु और केतु दोनों ही वक्री हैं.आईये अब हम इन ग्रहों के वक्री होने के असर को राशिवार देखते हैं.

मेष राशि- आपके धन लाभ में कमी होगी. अविवाहित जातकों के विवाह में बाधा आ सकती है. संतान को कष्ट होगा. छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी. माता जी को कष्ट हो सकता है. जनता में आपकी प्रतिष्ठा गिर सकती है.

वृष राशि – अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो आपकी कार्यालय में प्रतिष्ठा गिरेगी. पिताजी को कष्ट हो सकता है. संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा. संतान की उन्नति में बाधा पड़ सकती है. माता जी को कष्ट हो सकता है. भाइयों के साथ संबंध ठीक हो सकते हैं.

मिथुन राशि – पंचग्रही योग के कारण आपको धन लाभ हो सकता है.- परंतु भाग्य आपका कम साथ देगा. भाई के साथ  तनाव बढ़ सकता है. संतान आपके साथ सहयोग करेगी. छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी.

कर्क राशि – आपका स्वास्थ्य पहले से ठीक होगा. अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे. जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है. छोटी-मोटी दुर्घटना का भी योग है. धन आएगा परंतु उसकी मात्रा में कमी हो सकती है.

सिंह राशि – पांच ग्रह बक्री योग के दौरान आपको मानसिक कष्ट हो सकता है. आपके जीवनसाथी को कष्ट होगा. वैवाहिक संबंधों में बाधा आएगी. कचहरी के कार्यों में थोड़ी बहुत सफलता मिल सकती है. भाइयों के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं.

कन्या राशि – कचहरी के कार्यों में सफलता में कमी आएगी. धन आने का योग है. शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी. दुर्घटना हो सकती है.

तुला राशि – अविवाहित जातकों की शादी विवाह में बाधा आएगी. धन के आने की मात्रा में थोड़ी कमी हो सकती है. आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा. संतान को कष्ट भी हो सकता है. छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है. कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी.

वृश्चिक राशि – मंच ग्रह वक्री योग के दौरान भाग्य आपका साथ देगा. कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी गिरावट होगी. माता जी और पिताजी दोनों को कष्ट हो सकता है. आपके सुख में कमी आएगी .

धनु राशि – भाग्य से मिल रही मदद में बाधा पड़ेगी अर्थात आपको थोड़ी कम मदद मिलेगी. आपको धन हानि हो सकती है. जननांगों में पीड़ा हो सकती है. बहनों के साथ आपका कलेश हो सकता है. धन आने की उम्मीद है .

मकर राशि – पंच ग्रह वक्री योग के कारण दुर्घटनाएं बढ़ सकती हैं. जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी. अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के सुंदर प्रस्ताव आएंगे .धन की कमी हो सकती है. माता जी को कष्ट हो सकता है. शासन में आपकी उपयोगिता बढ़ेगी

कुंभ राशि – कुंभ राशि के जातकों को शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है. आपको नसों की या मानसिक तकलीफ हो सकती है. आपके जीवनसाथी का भी शारीरिक कष्ट थोड़ा बढ़ेगा. शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी. भाग्य आपका साथ देगा. दूर यात्रा का योग भी बन सकता है.

मीन राशि – मीन राशि के जातकों को इस पंचग्रही बक्री योग के कारण कचहरी के कार्यों में असफलता प्राप्त होगी. छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है. शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी. संतान का सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा. संतान को कष्ट होगा.

पांच ग्रह वक्री योग से बचने के उपाय:-
1- भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें .
2- गाय को प्रतिदिन हरा चारा खिलाएं.
3- शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें.
4- शाम को पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दिया जलाकर 7 बार परिक्रमा करें.
5- शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.

Tags: Astrology, Newest hindi information, Local18, Mp information, Faith 18, Sagar information

FIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 11:47 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *