FashionLatestTOP STORIES

30 और 31 दो दिन मनाया जाएगा Raksha Bandhan

हाइलाइट्स

Raksha Bandhan पर राशि के अनुसार उपाय करेन से कई लाभ प्राप्त होते हैं.
इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व दो दिन मनाया जा रहा है.

Raksha Bandha Ke Upay : हिंदू धर्म में भाई बहन के प्रेम और रक्षा का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार हर साल सावन की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई को तिलक करके उसकी लंबी उम्र की कामना करते हुए भाई की कलाई पर राखी बांधती है. बदले में भाई कुछ उपहार या दक्षिणा देकर बहन की रक्षा का वादा करता है. इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त 2023 को मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के दिन रक्षा सूत्र के बांधने का समय या मुहूर्त का बहुत बड़ा योगदान होता है. कोई भी कार्य यदि सही समय पर किया जाए तो उसका विशेष फल मिलता है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं राखी बांधने का समय और राशि के अनुसार उपहार देने के बारे में.

इस काल में न बांधे राखी

रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 दोनों ही दिन मनाया जाएगा. 30 अगस्त 2023 को शुभ मुहूर्त शुरू होते ही इस पर भद्रा का साया लग जाएगा. जो रात 9 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा लगने के कारण इसमें राखी बांधना शुभ नहीं होता.
रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, इस समय भूलकर भी न बांधे भाई को राखी.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

सामान्य रूप से लोग पूर्णिमा की तारीख तो देख लेते हैं और त्योहार को दिन भर अपनी सुविधा के अनुसार मनाते हैं. जो कि ठीक नहीं है. पूर्णिमा के दिन यदि भद्रा काल हो तो उसका समय निकल जाने के बाद ही बहनों को अपने भाई की कलाई में राखी बांधनी चाहिए. रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त-30 अगस्त 2023 रात 09:01 से 31 अगस्त सुबह 07:05 तक रहेगा. परन्तु 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा सुबह 07: 05 मिनट तक है. इस समय भद्रा काल नहीं है. ज्योतिष के अनुसार 31 अगस्त को बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं. इस प्रकार साल 2023 में 30 और 31 अगस्त दोनों दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा.

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर राशि के अनुसार करें उपाय

मेष: भाई-बहन एक दूसरे को पिस्ता और बादाम खिलाएं.
वृष: भाई-बहन एक दूसरे को सफेद-पीले रंग के वस्त्र भेंट करें.
मिथुन: भाई-बहन एक दूसरे की दीपक जलाकर आरती करें.
कर्क: 5 रूपए के सिक्के पर इत्र लगाकर भाई-बहन एक दूसरे को भेंट करें.
सिंह: भाई-बहन एक दूसरे को मिश्री और इलायची खिलाएं.
कन्या: भाई-बहन एक दूसरे को लाल चंदन से तिलक करें.
तुला: भाई-बहन एक दूसरे को केसर से तिलक करें.
वृश्चिक: भाई-बहन एक दूसरे को काजल और अष्टगंध से टीका करें.
धनु: भाई-बहन एक दूसरे को इत्र या सुगंधित द्रव्य भेंट करें.
मकर: भाई-बहन एक दूसरे को पीले और गुलाबी वस्त्र भेंट करें.
कुंभ: भाई-बहन एक दूसरे को गुड़ खिलाएं.
मीन: भाई-बहन एक दूसरे को नारियल और मिश्री भेंट करें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Raksha bandhan, Faith

Also Read

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *