Aligarh Information:त्योहारों को लेकर शहर में 31 अक्टूबर तक धारा 144 लागू, डीएम ने जारी किया आदेश – Part 144 In Power Until October 31 In Aligarh Metropolis
धारा 144
– फोटो : Social Media
विस्तार
आगामी पर्व एवं त्योहार, जयंती को दृष्टिगत रखते हुए अलीगढ़ महानगर में धारा 144 लागू कर दी गई है। धारा 144 को 19 अगस्त से 31 अक्टूबर तक लागू किया गया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर अमित कुमार भट्ट ने बताया कि 31 अगस्त को रक्षाबंधन, सात सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद, बारावफात दो अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती, 23 सितंबर को महानवमी, 24 सितंबर को दशहरा ( विजयदशमी), विभिन्न बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर महानगर की संवेदनशीलता को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है।