Sunday Ka Rashifal: भाग्य का साथ होने से दिन अच्छा बीतेगा, शुभ कार्य में भाग लेंगे, पढ़ें आज का अपना राशिफल
मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 20 August 2023)
दीर्घकालिक आयोजन करने के लिए अनुकूल दिन है. आज का दिन आर्थिक और व्यावसायिक दृष्टि से लाभदायक होगा. तन-मन से स्फूर्ति और ताजगी का अनुभव करेंगे. मित्रों तथा स्वजनों की तरफ से भेंट या सौगात मिलेगी. उनके साथ समय आनंद में गुजरेगा. किसी समारोह या पर्यटन में शामिल होने की संभावना है. सद्भावना के साथ किए गए परोपकारी कामों से आपको आंतरिक खुशी मिलेगी.
वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal, 20 August 2023)
आप वाणी से लोगों को आकर्षित और प्रभावित कर सकेंगे. लोगों के साथ मेल-जोल बढ़ेगा. चर्चा या विवाद में आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे. लेखन कार्य या पठन कार्य में भी आपकी रुचि बढ़ेगी. आपके परिश्रम के अनुपात में फल कम मिलेगा. पाचन क्रिया में गड़बड़ होने से स्वास्थ्य खराब होने की आशंका बनी रहेगी.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 20 August 2023)
महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कठिनाई महसूस करेंगे. घर में माता और स्त्री वर्ग के लिए आप अधिक भावनाशील बन जाएंगे. अत्यधिक विचारों में डूबे रहने के कारण तनाव महसूस कर सकते हैं. नींद नहीं आने के कारण शारीरिक अस्वस्थता रह सकती है. प्रवास टालें. जमीन या संपत्ति के विषय में बातचीत आज ना करें.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 20 August 2023)
तन-मन की ताज़गी के अनुभव के साथ घर में भी आनंद का वातावरण रहेगा. मित्रों तथा स्नेहीजनों के साथ मुलाकात होगी. लाभ तथा शुभ काम को शुरू करने के लिए आज का दिन अनुकूल है. कार्य कुशलता और मित्र मिलन से आप आनंदित रहेंगे. आर्थिक लाभ और भाग्यवृद्धि से छोटी यात्रा होगी. मान-सम्मान में वृद्धि की संभावनाएं हैं. लघु यात्रा होगी.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 20 August 2023)
परिवार के सदस्यों के साथ सुख-शांति में दिन व्यतीत होगा. उनका सहयोग मिलेगा. महिला मित्रों की विशेष मदद मिलेगी. दूर बसने वाले मित्रों और स्नेहीजनों के साथ संपर्क या संदेश व्यवहार आपके लिए लाभदायक साबित होंगे. अपनी प्रभावकारी वाणी से अन्य लोगों का ध्यान केंद्रित कर सकेंगे. आय की अपेक्षा व्यय की मात्रा अधिक रहेगी. उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी. निर्धारित कार्यों में कम सफलता मिलेगी.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 20 August 2023)
आज के लाभदायक दिन आपकी वैचारिक समृद्धि बढ़ेगी. वाक्चातुर्य और मीठी वाणी से आप अच्छे और लाभप्रद संबंध विकसित कर सकेंगे. उत्तम भोजन, भेंट, उपहार और वस्त्रों की प्राप्ति होगी. तन-मन की स्वस्थता बनी रहेगी. सुख तथा आनंद की प्राप्ति होगी. जीवन के साथ निकटता और प्रवास पर्यटन से आपका आज का दिन खुशहाल रहेगा.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 20 August 2023)
आज आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा. आपका मन बैचेन रहेगा. आपकी लापरवाही के कारण कठिनाई में पड़ सकते हैं. आपको अपनी वाणी पर अंकुश में रखना होगा अन्यथा किसी के साथ झगड़ा होने की संभावना बनी रहेगी. आप मनोरंजन और मौज-मस्ती में पैसे खर्च करेंगे. आध्यात्मिकता आपके लिए सहायक सिद्ध होगी.
वृश्चिक राशिफल (Vrishchika Rashifal, 20 August 2023)
घर-परिवार के साथ आपको आनंद और संतोष की अनुभूति होगी. पत्नी और पुत्र की तरफ से अच्छे समाचार मिलेंगे. शुभ कार्य में भाग ले सकेंगे. विवाहोत्सुक जातकों के विवाह होने की संभावना है. व्यवसाय और नौकरी में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. आय बढ़ेगी. मित्रों के साथ घूमने-फिरने जाएंगे. इससे लाभ होगा. बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा. आप प्रगति कर सकेंगे.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 20 August 2023)
आज के दिन आपका काम सफल होगा. नए काम का आरंभ कर सकेंगे. व्यापार के लिए बेहतरीन योजना बना सकेंगे. नौकरी में उच्च अधिकारी से सार्थक चर्चा होगी. पदोन्नति हो सकती है. दांपत्यजीवन में खुशी और संतोष की अनुभूति होगी. शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको आर्थिक लाभ होगा तथा सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 20 August 2023)
आप अपने व्यापार के लिए नई शैली से काम करेंगे. लेखन और साहित्य संबंधी काम को आगे बढ़ा सकते हैं. शारीरिक थकावट और भय की अनुभूति होगी. संतान संबंधी चिंता आपको हो सकती है. लंबी यात्रा की भी संभावना है. किसी के भी साथ प्रतियोगिता में ना उतरें. कोई आकस्मिक खर्च हो सकता है.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 20 August 2023)
आपको गलत काम और नकारात्मक विचारों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. ज्यादा सोच-विचार करने से मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. परिवार में झगड़ा या विवाद हो सकता है. खर्च बढ़ने से आर्थिक तंगी अनुभव करेंगे. भगवान की प्रार्थना करने से आपको शांति मिलेगी.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 20 August 2023)
भाग्य का साथ होने के आज का दिन अच्छी तरह व्यतीत होगा. बिजनेस में भागीदारी करनी हो तो समय अनुकूल है. जीवनसाथी के साथ निकटता का अनुभव होगा. मित्रों और स्नेहीजनों से भी मुलाकात हो सकती है. प्रेमियों के बीच रोमांस बढ़ेगा. सार्वजनिक जीवन में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Right this moment
FIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 04:50 IST