LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Hero destini 125 prime launched least expensive 125cc scooter in india know worth options specs engine and particulars – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

देश का सबसे सस्ता 125सीसी स्कूटर.
वजन महज 115 किलोग्राम.
5 लीटर का मिलता है फ्यूल टैंक.

नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में डेस्टिनी 125 स्कूटर के प्राइम वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्कूटर को 71,499 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा है. इस कीमत पर डेस्टिनी 125 प्राइम देश का सबसे सस्ता 125cc स्कूटर है. यह स्कूटर अपने पुराने स्टैंडर्ड मॉडल में पेश किया गया है जिसमें बेसिक फीचर्स मिलते हैं. हालाँकि, इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

हीरो डेस्टिनी 125 प्राइम की बात करें तो एक्सटेक वेरिएंट से इसका डिजाइन काफी सिंपल है. कंपनी ने इसमें हैलोजन हेडलाइट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, सिंगल-पीस ग्रैब रेल और एक सिंगल-टोन सीट दी है. प्राइम ट्रिम में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फ्रंट मोबाइल चार्जिंग पोर्ट की भी कमी है. हालाँकि, इसमें एक अंडर सीट चार्जिंग पोर्ट, एक अंडर सीट लैंप, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर और एक सेमी-डिजिटल कंसोल दिया गया है.

यह भी पढ़ें: 150cc का इंजन लेकिन कीमत 6.5 लाख, केवल किस्मत वाले की खरीद पाएंगे, जानिए क्या खास इस स्कूटर में

हीरो डेस्टिनी 125 प्राइम में एक्सटेक के अलॉय व्हील की तुलना में स्टील व्हील मिलता है. इस स्कूटर में 10-इंच के स्टील रिम्स दिए गए हैं. स्कूटर में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है. ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक सेटअप कॉम्बी ब्रेक फीचर के दिया गया है.

यह स्कूटर 124.6cc, एयर-कूल्ड इंजन से संचालित होता है जो 9 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 10.36 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर के इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा, इसका वजन 115 किलोग्राम है और इसमें 5 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता है. नया हीरो डेस्टिनी 125 प्राइम दो रंग विकल्पों में उपलब्ध है जिसमें पर्ल सिल्वर व्हाइट और नेक्सस ब्लू नोबेल रेड शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: मार रही Petrol की महंगाई, तो बाइक का कर दें कायापलट, बस लगवा लें ये Package और जिंदगी भर मुफ्त में चलेगी Bike

बता दें कि कंपनी डेस्टिनी 125 को प्राइम वेरिएंट के साथ दो अन्य वेरिएंट में भी पेश करती है जिसमें LX और VX वर्जन शामिल है. डेस्टिनी 125 LX की कीमत 79,248 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और VX की कीमत 85,738 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हैं. डेस्टिनी 125 प्राइम अपने LX वेरिएंट से 7,749 रुपये और VX वेरिएंट से 14,239 रुपये सस्ता है.

Tags: Auto Information, Bikes, Automobile Bike Information

FIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 16:41 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *