Harley और Triumph को आ गए पसीने, इस कंपनी ने लॉन्च कर दिया बाइक का अपडेट, अब होगा घमासान
हाइलाइट्स
कावासाकी निंजा अब ई 20 फ्यूल एफिशिएंट है.
इसका इंजन लिक्विड कूल्ड है.
बाइक की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा है.
नई दिल्ली. हार्ले डेविडसन और ट्रायम्फ मोटर्स ने हाल ही में अपनी दो एंट्री लेवल की दो मोटरसाइकिलें लॉन्च कर बाजार को हिला कर रख दिया था. तेजी से दोनों ही बाइकों की तरफ ग्राहक खिंचे चले जा रहे थे. लेकिन इसी बीच दुनिया भर में अपनी स्पोर्ट्स बाइक्स के लिए पॉपुलर कावासाकी ने अपने सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट का अपडेट जारी कर दिया है. इस मोटरसाइकिल के लॉन्च होने के साथ ही अब हार्ले और ट्रायम्फ जैसी कंपनियों के लिए बड़ा खतरा हो सकता है.
यहां पर हम बात कर रहे हैं कावासाकी निंजा 650 (Kawasaki Ninja 650) की. कंपनी ने नए एमिशन नॉर्म्स के साथ मोटरसाइकिल को बाजार में उतारा है. हालांकि पिछली मोटरसाइकिल के मुकाबले इसमें ज्यादा बदलाव नहीं दिख रहे हैं लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत में 4 हजार रुपये का इजाफा कर दिया है. अब निंजा 650 की एक्स शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये हो गई है. पहले ये कीमत 7.12 लाख रुपये थी.
ये भी पढ़ेंः इस SUV में मिलेगा 22 का माइलेज, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार लुक्स, नहीं की है बुक तो जल्दी करें वरना….
डिजाइन में कोई बदलाव नहीं
बाइक के डिजाइन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. बाइक में फुली फेयर्ड, ट्विन पॉड एलईडी हैडलैंप, विंडशील्ड और फ्लोटिंग टेल सेक्शन वैसा ही देखने को मिलेगा. साथ ही स्टेप अप सीट और अंडरबैली एग्जॉस्ट भी पहले दिया जा चुका है. हालांकि इस बार बाइक पर रेसिंग टीम ग्राफिक्स नए देखने को मिलेगा. साथ ही लाइम ग्रीन पेंट स्कीम दी गई है.
शानदार फीचर्स
मोटरसाइकिल में फीचर्स काफी शानदार दिए गए हैं. निंजा में आपको टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और कावासाकी की राइडोलॉजी एप्लिकेशन दी जाएगी. बाइक ट्रेलिस फ्रेम पर बनी है, जो 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक के साथ है.
बाइक में डुअल चैनल एबीएस और फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. मोटरसाइकिल 17 इंच के अलॉय व्हील्स पर बेस्ड है. वहीं टायर की बात की जाए तो फ्रंट टायर 120 बाय 70 के सेक्शन में है. ये रियर टायर से कुछ पतला लेकिन साइज में बड़ा है. रियर व्हील का साइज 160 बाय 70 के सेक्शन में दिया गया है.
दमदार इंजन
बादक में इंजन की पावर का ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले का ही 649 सीसी का इंजन दिया गया है. ये इंजन लिक्विड कूल्ड है. हालांकि अब ये e20 फ्यूल एफिशिएंट है. बाइक 67.3 बीएचपी की पावर जनरेट करती है. वहीं इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है.
.
Tags: Auto Information, Automobile Bike Information
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 18:24 IST