FashionLatestTOP STORIES

Amit Shah MP Go to: भोपाल में सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी कर ग्वालियर में कार्यसमिति को देंगे जीत का मंत्र



हाइलाइट्स

अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा
शाह भोपाल के बाद ग्वालियर भी जाएंगे
एमपी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे

भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर आई बीजेपी आज अपनी सरकार का साढ़े 18 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी. इसे गरीब कल्याण महाअभियान नाम दिया गया है. रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज फिर भोपाल आएंगे. शाह यहां भोपाल के साथ ही ग्वालियर भी जाएंगे. वहां वे बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करेंगे. शाह के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह आज मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के साढ़े 18 साल का रिपार्ट कार्ड पेश करेंगे. भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शाह और शिवराज मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे. इसमें 2003 से लेकर अब तक की बीजेपी सरकारों के कामकाज का लेखाजोखा शामिल किया गया है. इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी खासी उत्साहित है.

यह रहेगा अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
इसके लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर में भोपाल आएंगे. शाह दोपहर 12.10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद 12.25 बजे कुशाभाउ ठाकरे सभागार जाएंगे. वहां वे बीजेपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. उसके बाद शाह दोपहर 2.40 बजे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे. वे 3.35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे. वहां 3.55 बजे बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करेंगे.

शाह संपर्क अभियान में भी शामिल होंगे
फिर शाम 5.20 बजे पिन्टो पार्क गायत्री नगर में संपर्क अभियान में शामिल होंगे. शाम 5.50 बजे होटल आदित्याद में आयोजित एक बैठक में भाग लेंगे. शाह शाम 7.45 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. शाह के इन तमाम कार्यक्रमों को देखते हुए बीजेपी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. शाह बीते कुछ माह में लगातार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं
पिछले दिनों शाह ने भोपाल में बैठक कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जमीनी हकीकत से रू-ब-रू कराया था और चुनावी रणनीति पर मंथन किया था. मध्य प्रदेश में भी राजस्थान की तरह इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा पार्टी हर स्तर पर अपने आपको मजबूत करने में जुटी है. शिवराज सरकार जनता के लिए एक के बाद एक राहत देने वाली योजनाओं को अमली जामा पहनाने में जुटी है.

Tags: Amit shah, Bhopal information, Gwalior information, Madhya pradesh information, Madhya Pradesh Politics, Mp information

FIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 08:08 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *