Naag Panchami जय हो नागवासुकि; ये हैं सर्पों के सरकार
नागपंचमी (Naag Panchami) पर मंदिर में नागवासुकि के दर्शनों के लिए भोर से ही लोगों का तांता लग जाता है. नाग बाबा को जल, दूध, लावा और मिष्ठान अर्पण करने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रहती है. यही नहीं, शाम को नागवासुकि का भव्य श्रृंगार किया जाता है, जिसे देखने के लिए भक्त एवं श्रद्धालु दूर-दूर से यहां आते हैं.