LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

Hero के होश हुए फाख्ता! गजब की बिक रहीं ये 5 ‘लोहालाट’ मोटरसाइकिल

हाइलाइट्स

350cc बाइक में इस कंपनी का रहा दबदबा.
मार्केट में 5 माॅडलों की जबर्दस्त सेल.
जल्द लाॅन्च करेगी नई ऑफ-रोड बाइक.

नई दिल्ली. जब बात 100cc की बाइक्स की आती है तो हर किसी के जुबान पर सबसे पहला नाम हीरो का आता है. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता है. कंपनी केवल भारत में हर महीने औसतन 1.5 लाख से ज्यादा दोपहिया वाहनों (मोटरसाइकिल और स्कूटर) की बिक्री करती है. 100-125cc की बाइक्स की बिक्री में आजतक हीरो को कोई और टक्कर नहीं दे पाया है. लेकिन जब बात 350-400cc की मोटरसाइकिलों की होती है तो इस सेगमेंट में एक ही कंपनी है जो मार्केट पर राज कर रही है.

इस कंपनी से आजतक हीरो ने भी टक्कर लेने का नहीं सोचा. 350cc बाइक्स की बात करें इस सेगमेंट में कई कंपनियां अपनी बाइक बेच रही हैं, लेकिन ये इंडियन कंपनी उन सब में से नंबर-1 है. इस कंपनी ने बिक्री में होंडा, जावा, येज्दी, ट्रायम्फ और केटीएम तक को पीछे छोड़ दिया है. वहीं अब हीरो को भी डर है कि यदि इस कंपनी ने 100cc की बाइक लाॅन्च कर दी तो उसका क्या होगा?

राज कर रहीं ये 5 बाइक्स
इन दिनों 350cc बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी है. अब अन्य कंपनियों के लिए इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को टक्कर दे पाना टेढ़ी खीर लग रही है. कंपनी ने लगातार एक के बाद एक नई 350cc बाइक लॉन्च करके ग्राहकों को सभी तरह के विकल्प दे दिए हैं, जिससे अब वे दूसरी कंपनी के तरफ कम जा रहे हैं. बात करें कंपनी की टॉप सेलिंग 350cc बाइक्स के बारे में, तो जुलाई 2023 के आंकड़ों के अनुसार क्लासिक 350, हंटर 350, मिटिओर 350, बुलेट 350 और इलेक्ट्रा 350 सबसे ज्यादा बिकी हैं.

पिछले महीने क्लासिक 350 की 24,889 यूनिट्स, हंटर 350 17,813 यूनिट्स, मिटिओर 350 की 8,243 यूनिट्स, बुलेट 350 की 5,313 यूनिट्स, इलेक्ट्रा 350 की 3,781 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं इस सेगमेंट में होंडा ने हाइनेस 350 की 3,509 यूनिट्स, जावा येज्दी ने 2,150 यूनिट्स और केटीएम ने 1,122 यूनिट्स बाइक की बिक्री की है.

नई बाइक की तैयारी में रॉयल एनफील्ड
रॉयल एनफील्ड जल्द ही मार्केट में अपनी नई एडवेंचर बाइक को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने हाल ही में हिमालयन 450 का टीजर जारी किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को अक्टूबर-नवंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है. हिमालयन कंपनी के सबसे सफल मॉडलों में से एक है. मौजूदा समय में इस बाइक में 411 सीसी का इंजन मिलता है. नई बाइक को इसके ऊपर प्लेस किया जाएगा.

Tags: Auto Information, Bikes, Hero MotoCorp, Royal Enfield

Also Read

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *