LatestNewsTOP STORIESUttar Pradeshदेशराजनीति

ज्ञानवापी पर आज बड़ी सुनवाई:आदि विश्वेश्वर मामले पर दाखिल याचिका पर क्या आएगा आदेश, पढ़ें-अब तक क्या-क्या हुआ – Order On The Petition Filed On Jyotirlinga Adi Vishweshwar Case, Learn What Occurred So Far


Gyanvapi controversy
– फोटो : Social Media

विस्तार

वाराणसी के ज्ञानवापी से जुड़े ज्योतिर्लिंग लॉर्ड आदि विश्वेश्वर के मामले की आज सुनवाई होगी। जिला एवं सत्र न्यायालय के सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी। 

अब तक क्या क्या हुआ ?

दाखिल याचिका पर वादी ने दस्तावेजी साक्ष्य पेश कर दिए है। अदालत ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख था। आज बहस के बाद केस की सुनवाई हो सकती है। 

क्या है मामला?

बता दें कि बड़ी पियरी निवासी अधिवक्ता अनुष्का तिवारी व इंदु तिवारी ने ज्योतिर्लिंग आदि विश्वेश्वर विराजमान की तरफ से अधिवक्ता शिवपूजन सिंह गौतम, शरद श्रीवास्तव और हिमांशु तिवारी के जरिये वाद दाखिल किया है। इसमें ज्ञानवापी स्थित आराजी संख्या को भगवान का मालिकाना हक घोषित करने, केंद्र व राज्य सरकार से भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग करने और 1993 में कराई गई बैरिकेडिंग को हटाने की मांग की गई है। पुलिस आयुक्त, डीएम, केंद्र और यूपी के सचिव, अंजुमन इंतजामिया कमेटी और काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को पक्षकर बनाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *