इस एसयूवी को देखते ही Brezza-Nexon के छूटे पसीने, 10 लाख में लाॅन्च हुई Creta से भी ज्यादा फीचर्स वाली कार!
02
ब्लैक एडिशन वेन्यू के एक्सटीरियर में हुंडई लोगो के साथ काले रंग की फ्रंट ग्रिल, पीतल के रंग का फ्रंट और रियर बम्पर इंसर्ट, सामने के पहियों पर पीतल के रंग का इंसर्ट, पीतल के रंग की छत रेल इंसर्ट, डार्क क्रोम रियर हुंडई मोनिकर और नाईट एंब्लम के साथ हुंडई वेन्यू की बैजिंग मिलती है. इसके अलावा, इसमें ब्लैक-पेंटेड रूफ रेल्स, एक शार्क-फिन एंटीना और ब्लैक-पेंटेड ORVMs हैं. फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स को लाल रंग में हाइलाइट किया गया है, और बेस वेरिएंट के लिए काले रंग के अलॉय व्हील और व्हील कवर हैं.