FashionLatestTOP STORIES

तालिबान सरकार ने किया दावा, अगर महिलाओं के चेहरे दिखाई देंगे तो पाप होगा



काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) की तालिबान सरकार (Taliban Authorities) के एक प्रमुख मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि अगर महिलाओं के चेहरे सार्वजनिक रूप से दिखाई देंगे तो फितना या पाप में पड़ने की संभावना है. वहीं, पुरुष सार्वजनिक रूप से महिलाओं के खुले चेहरों को देख सकते हैं तो उन (महिलाओं) का मूल्य कम हो जाता है. उन्होंने कहा कि देश में धार्मिक विद्वान इस बात से सहमत हैं कि महिला को घर से बाहर निकलने पर अपना चेहरा ढंक कर रखना चाहिए.

अगस्त 2021 में अफगानिस्तान पर कब्ज़ा करने वाले तालिबान ने महिलाओं को पार्क, नौकरियों और यूनिवर्सिटी सहित अधिकांश सार्वजनिक स्थानों पर जाने से रोकने का कारण हिजाब या इस्लामिक हेडस्कार्फ़ पहनने के उचित तरीके का पालन न करना बताया है. तालिबान के वाइस एंड सदाचार मंत्रालय के प्रवक्ता मौलवी मोहम्मद सादिक आकिफ ने एसोसिएटेड प्रेस के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि अगर महिलाओं के चेहरे सार्वजनिक रूप से दिखाई देंगे तो फितना या पाप में पड़ने की संभावना है.

महिलाओं के चेहरे छिपे होने चाहिए
कुछ इलाकों (बड़े शहरों) में महिलाओं को (बिना हिजाब के) देखना बहुत बुरा है और हमारे विद्वान भी इस बात से सहमत हैं कि महिलाओं के चेहरे छिपे होने चाहिए.’ आकिफ ने कहा. “ऐसा नहीं है कि उसके चेहरे को नुकसान पहुँचाया जाएगा या क्षतिग्रस्त किया जाएगा. एक महिला का अपना मूल्य होता है और पुरुषों द्वारा उसे देखने से वह मूल्य कम हो जाता है. अल्लाह हिजाब में महिलाओं को सम्मान देता है और इसमें मूल्य है.’ लड़कियों और महिलाओं पर तालिबान के प्रतिबंधों ने वैश्विक आक्रोश पैदा किया है.

Tags: Afghanistan, Taliban Authorities, Taliban in Afghanistan

FIRST PUBLISHED : August 18, 2023, 05:00 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *