FashionLatestTOP STORIES

सनी देओल की जगह लेने से चूक थे गोविंदा, पाकिस्तान से गए थे डर, ‘तारा सिंह’ बनने से कर दिया था इंकार


02

बता दें कि निर्देशक अनिल शर्मा का बयान तब सामने आया, जब साल 2001 में उनकी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ (Gadar: Ek Prem Katha) रिलीज हुई थी. तभी गोविंदा ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि बहुत साल पहले इस फिल्म को मुझे ऑफर किया गया, जिसे मैंने रिजेक्ट कर दिया था. उनके बयान से उन दिनों अटकलें लगाई थी. फिल्म में तारा सिंह को रोल सबसे पहले गोविंदा प्ले करने वाले थे. अनिल शर्मा की फिल्म के लिए वो ही पहली पसंद थे. इसके साथ ही अमीषा पटेल की जगह काजोल फिल्म में सकीना का रोल करने वाली थी. लेकिन दोनों के रिजेक्शन के बाद अनिल ने सनी देओल और अमीषा पटेल पर विचार किया और उनके साथ फिल्म बनाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *