LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

पत्नी को देना है सरप्राइज गिफ्ट? तो खरीद लें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी कम, लाइसेंस का नो झंझट


हाइलाइट्स

महिलाओं के लिए लो स्पीड स्कूटर के कई ऑप्शन हैं.
इन्हें चलाने के लिए लाइसेंस की नहीं होती जरूरत.
सिटी राइड के लिए होते हैं सबसे बेहतर.

नई दिल्ली. आजकल टू-व्हीलर हर फैमिली की जरूरत बन गए हैं. फिर चाहे मार्केट से सामान लाना हो या बच्चों को स्कूल छोड़ना हो, अगर आपके पास एक बाइक या स्कूटर है तो आप ये काम आसानी से कर सकते हैं. लेकिन बहुत कम ही घरों में होता है कि महिलाएं दोपहिया वाहन चलाती हैं. ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी को एक टू-व्हीलर गिफ्ट करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे एक ऐसे स्कूटर के बारे में जो कम बजट में आ जाएगा और उसमें पेट्रोल भरवाने का भी झंझट नहीं होगा. साथ ही इसमें आपको रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स जैसे एक्स्ट्रा खर्चे भी नहीं करने पड़ेंगे. कुल मिलाकर यह स्कूटर आपके लिए पैसा वसूल साबित होगी.

यहां हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं वह है हीरो इलेक्ट्रिक की एडी ई-स्कूटर (Hero Eddy) जो 72,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. यह एक लो स्पीड स्कूटर है इस वजह से आपको रजिस्ट्रेशन या रोड टैक्स में अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा और यह आपको लिस्टेड कीमत पर ही मिल जाएगा.

बिना लाइसेंस के चलेगा स्कूटर
हीरो एडी की सबसे खास बात ये है कि आप इसे बगैर ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं. चूंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लो स्पीड है इसलिए इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित है. फुल चार्ज पर इसे 85 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. यह स्कूटर हल्का भी है इसलिए इसे महिलाएं आसानी से चला सकती हैं. कंपनी ने इसे सिटी राइड के लिए डिजाइन किया है और इसे ट्रैफिक में भी चलाने में परेशानी नहीं होती है.

फुल चार्ज पर इसे 85 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

फीचर्स हैं जबर्दस्त
फीचर्स के मामले में भी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जबर्दस्त है. हीरो एडी में बॉक्सी डिजाइन के साथ स्टाइलिश लुक मिलता है. इसमें एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर भी एलईडी में दिया गया है. इसमें बड़े अलॉय व्हील्स के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन लगाए गए हैं. इसके अलावा ये स्कूटर यूएसबी पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, स्कूटर लोकेट फंक्शन, एंटी थेफ्ट लॉक, रिवर्स मोड और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स से लैस है.

कंपनी ने इसमें 51.2V / 30 Ah की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसे फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे क समय लगता है. स्कूटर पहिये पर BLDC मोटर लगाया गया है जो काफी स्मूथ राइड देता है. ध्यान देने वाली बात है कि स्कूटर की कीमत शहर और डीलरशिप के मुताबिक बदल सकती है.

Tags: Auto Information, Bike information, Electrical Scooter

FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 13:52 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *