LatestTOP STORIESखाना पकाना

क्या आपने खाया है कुल्हड़ वाला Pizza?, Mrs. India Chai की मसाला और काढ़ा चाय भी है निराली


श्वेता राजपूत/चंडीगढ़. क्या आपने चाय के साथ पिज्जा खाया है? या कुल्हड़ वाला पिज्जा और मैगी खाई है? बहुत कम ऐसा हुआ होगा कि चाय और पिज्जा आपने एक साथ खाया हो. लेकिन चंडीगढ़ के सेक्टर 38 में Mrs. India Chai पर आपको कुल्हड़ वाला स्पेशल पिज्जा, मैगी और बहुत कुछ खाने को मिलेगा. इन दिनों पिज्जा की डिमांड बढ़ती जा रही है. कोई भी पार्टी हो पिज्जा बिना अधूरी ही रहती है. पिज्जा को यूथ काफी पसंद करते है, लेकिन आज हम आपको कुल्हड़ वाला पिज्जा टेस्ट करवाएंगे.

Mrs. India Chai पर कुल्हड़ वाला स्पेशल पिज्जा, कुल्हड़ वाला पास्ता, कुल्हड़ वाली मैगी मिलती है, जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसके साथ ही चाय का हर तरफ क्रेज है, तो यहां पर कई तरह की चाय मिलती है. जिसमें ईरानी चाय सबसे स्पेशल है. ईरानी चाय, मसाला चाय, काढ़ा वाली चाय, जो खास तौर पर लोगों का गला, जुखाम के लिए बनाई जाती है, जिसे पीकर गला खुल जाता है और जो लोगों को बहुत पसंद आ रही है.

झांसी के ढिकौली गांव की प्यास बुझाएगी भारतीय सेना, ग्रामीणों ने कहा थैंक्यू, देखें Video

Mrs. India Chai के नाम से है फेमस

Mrs. India Chai की ओनर सोनिया दुग्गल ने बताया कि उन्होंने अलग नाम रखने का सोचा, ताकि नाम से लोग सबसे पहले आकर्षित हो सकें. क्योंकि वो मिसेज नॉर्थ इंडिया 2019, मिसेज इंस्पिरेशन, मिसेज सुपर मॉडल रह चुकी हैं. इसलिए उन्होंने उसी से मिलता जुलता नाम रखने की सोची. जिससे वो महिलाओं को प्रेरित भी कर सकें. अगर रेट की बात करें तो कुल्हड़ पिज्जा, कुल्हड़ पास्ता और कुल्हड़ मैगी- 99 रु. से शुरू होकर 150 रु तक है. चाय भी 15 रुपए से शुरू होती है और सबसे स्पेशल चाय ईरानी फ्लेवर 30, 40 और 65 रुपए में मिलेगी. यहां की खास बात है कि हर खाने की चीज केवल 99 रुपए से शुरू होती, जो कि किसी की पॉकेट के हिसाब से बिलुकल उचित है.

Tags: Meals, Meals 18, Haryana information, Local18, पंचकुला

FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 11:16 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *