श्री दाऊजी के नाश्ते का हर कोई दीवाना, विदेशी भी उठाते हैं स्वाद का लुत्फ
धीर राजपूत/फिरोजाबाद. फिरोजाबाद में नाश्ता के लिए सबसे टॉप पर श्री दाऊजी दुकान का नाम चल रहा है. इस दुकान पर हर प्रकार का नाश्ता मिलता है जिसे खाने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगने लगती है. इस दुकान का रेट और स्वाद दोनों ही लाजवाब है यही कारण है कि दुकान में सुबह से ही ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रहती है. दुकानदार दुर्गेश कुमार ने बताया कि फिरोजाबाद में उनकी दुकान 5 साल पहले ही खुली है और उनकी दुकान पर फिरोजाबाद ही नहीं बल्कि विदेशी नागरिक भी नाश्ते के लिए आते हैं और आर्डर करते हैं.
उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर सुबह नाश्ते में बेड़ी कचौड़ी और जलेबी आदि खाने को मिलती है. उसके अलावा शाम को समोसा व पावभाजी के अलावा अन्य फास्ट फूड खाना भी लोग खूब पसंद करते हैं. फिरोजाबाद के स्टेशन रोड पर स्थित श्री दाऊजी की दुकान पर नाश्ते की शुरुआत मात्र 17 रुपए से होती है. जी हां यहां सुबह 17 रुपए में पूड़ी का नाश्ता मिलता है जिसे खाने के लिए लोग दौड़े चले आते हैं.
17 रूपए से होती है नाश्ते की शुरुआत
दुकानदार की माने तो उनकी दुकान पर सुबह का नाश्ता शुद्ध देसी घी से तैयार होता है और इसके साथ ही लोग कचौड़ी व जलेबियां भी खाना पसंद करते हैं. जिनकी अलग-अलग कीमत रहती है. इसके साथ ही दुकान पर अलग-अलग तरह की मिठाइयां भी मिलती हैं.
विदेशी नागरिको को भी पसंद है यहां का नाश्ता
दुकानदार दुर्गेश कुमार की माने तो इनकी दुकान पर मिलने वाला नाश्ता शहर में सबसे अलग नाश्ता है. दुकानदार का कहना है कि फिरोजाबाद में लोग कांच की खरीददारी के लिए बाहर से आते हैं. जैसे अमेरिका, जर्मनी, रूस, जापान से आने वाले लोग दाऊजी की दुकान का नाश्ता पसंद करते हैं. वहीं गूगल पर भी सर्च करने पर श्री दाऊजी दुकान का नाम सबसे पहले आता है जिसके चलते विदेशी पर्यटक श्री दाऊजी की दुकान से नाश्ता करना पसंद करते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 21:07 IST