धाकड़ रेंज के साथ Ola ने लॉन्च किए 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 1 लाख से कम, देखते ही खरीदने का करेगा मन
हाइलाइट्स
ओला ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नई रेंज.
कंपनी की अबतक की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज.
ओला S1X में मिलेगी 151 किलोमीटर की रेंज.
नई दिल्ली. ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए रेंज S1X को लॉन्च किया है. नए ई-स्कूटर रेंज को तीन वेरिएंट में लाया गया है जिसकी कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 1,09,999 रुपये तक जाती है. एक लाख रुपये से कम कीमत में ओला S1X का सीधा मुकाबला एक्टिवा और एक्सेस 125 जैसी स्कूटरों से होने वाला है.
S1X को 2Kwh और 3KWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, वहीं इसके टॉप मॉडल S1X+ में 3KWh का बैटरी पैक लगाया गया है. S1X+ अधिक कनेक्टेड फीचर्स के साथ आता है. तीनों वेरिएंट पर 21 अगस्त तक 10,000 रुपये की छूट दी जा रही है जो एक्स-शोरूम कीमत पर लागू होगा.
Ola S1X: कितनी है रेंज
ओला S1X में कंपनी ने S1 की तरह ही पिछले पहिये पर फिट किया गया हब मोटर दिया है. यह मोटर 6kW का मैक्सिमम पॉवर आउटपुट दे सकता है. इसकी टॉप स्पीड 90kph है. वहीं इसे 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में केवल 3.3 सेकेंड लगते हैं. ये फिगर S1X के टॉप वेरिएंट के लिए हैं जिसमें 3 kwh की बैटरी मिलती है. टॉप मॉडल की सर्टिफाइड रेंज 151 किलोमीटर है.
बेस मॉडल S1X की बात करें तो इसमें 2KWh की बैटरी पैक मिलती है. छोटे बैटरी पैक के साथ इसके परफॉर्मेंस और पॉवर में भी कमी की गई है. इसमें 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है. वहीं, 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.4 सेकेंड का टाइम लगता है. फुल चार्ज पर बेस मॉडल की रेंज 91 किलोमीटर है.
कैसे हैं फीचर्स
Ola S1X रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटीथेफ्ट लॉक और कीलेस लॉक-अनलॉक सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने इन स्कूटरों में स्टील व्हील्स दिए गए हैं. स्कूटर केवल ड्रम ब्रेक में ही उपलब्ध होंगे. इन सबके अलावा स्कूटर के साथ 350 वॉट और 500 वॉट का चार्जर ऑप्शन दिया जा रहा है. कंपनी नए S1X रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी सितंबर से शुरू करने वाली है.
.
Tags: Bikes, Automobile Bike Information, Electrical Scooter
FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 16:37 IST