दौसा जिला अस्पताल होगा हाईटेक, 1.37 करोड़ के फंड से होगा कायाकल्प
कालूराम जाट/दौसा. दौसा जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के लिए आरसी फाउंडेशन की तरफ से जीएम फाईनेंस ने कदम बढ़ाया है. कंपनी द्वारा CSR के तहत जिला अस्पताल प्रबंधन से एमओयू किया गया है. इसके तहत 1 करोड़ 37 लाख रुपए से चिकित्सा उपकरण व मरीजों के लिए आवश्यक संसाधनों की खरीद की जाएगी.
दौसा जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि योजना का प्रमुख उद्देश्य जिला अस्पताल मे चिकित्सा के बुनियादी ढांचे औरस्वास्थ्य समस्याओं में सुधार करने के लिए नवीन मेडिकल उपकरणों की खरीद किया जाना है. इससे जिले में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने और मरीजों की समय पर जांच करवाकर इलाज की सुविधा मिलेगी. इसके लिए जिला चिकित्सालय में मेडिकल उपकरण खरीद हेतु 1 करोड 37 लाख रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
ये उपकरण खरीदे जाएंगे
फाइनेंस कंपनी के एमएल मीना और राज मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी जिला अस्पताल दौसा की तरफ से प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवराम मीना के बीच सीएसआर योजनान्तर्गत एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवराम मीना ने बताया कि प्राप्त राशि से जिला चिकित्सालय में उपयोग के लिए जिला अस्पताल में ये उपकरण खरीदे जाएंगे.
- सीआर सिस्टम के साथ 500 एमए एक्स-रे मशीन और दोनों एक्स-रे मशीन के लिए कैमरा – 1
- 100 एमए पोर्टेबल एक्स-रे मशीन एम – 2
- ओटी टेबल – 3 खंड
- आर्थोपेडिक लगाव के साथ पारभासी शीर्ष – 5
- दाग़न मशीन – मोनो और द्वि-ध्रुवीय – 5
- ओटी सीलिंग लाइट – छाया रहित – 5
- सक्शन मशीन – 5
- मॉनिटर के साथ एनेस्थीसिया मशीन – 4
- ट्रांसपोर्ट वेंटीलेटर – 4
- उच्च अंत कंप्रेसर के साथ वेंटीलेटर – 4
- एबीजी मशीन-हैंड हेल्ड एनालाइजर – 2
- मॉनिटर के साथ डिफिब्रिलेटर – 2
- मॉनिटर (ECG, SPO2, NIBP, ATCo2 के साथ बड़ी स्क्रीन) – 4
- सामान्य आर्थोपेडिक उपकरण सेट – 4
- सामान्य शल्य चिकित्सा उपकरण – 4
- क्रैनियोटॉमी उपकरण – 1
- आईसीयू बेड – 4
- 5 बिस्तरों वाला स्टेप डाउन/रिकवरी यूनिट 3 मॉनिटर के साथ (4 चैनल)
इससे जिला अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार होगा. इन सभी उपकरणों को एक वर्ष की अवधि में खरीदा जाएगा.
.
Tags: Dausa information, Newest hindi information, Local18, Rajasthan information
FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 10:53 IST