दिल्ली की इस दुकान में मिलता है साउथ इंडियन खाना, इडली-वड़ा खाने के लिए लगती है भीड़
रिया पांडे/दिल्ली. भारत एक ऐसा देश है जहां हर राज्य, शहर, और कस्बा, किसी न किसी लजीज व्यंजन के लिए मशहूर है. जिस तरह से नॉर्थ इंडिया का मोमो या फिर बिहार का लिट्टी-चोखा फेमस है ठीक उसी तरह से दक्षिण भारतीय भोजन जैसे-इडली-सांभर, डोसा, उत्तपम व्यंजन आदि फेमस है. तो अगर आपको भी साउथ इंडियन फूड्स का लजीज स्वाद राजधानी दिल्ली में चखना है तो आज हम आपको एक ऐसी दुकान के बारे में बताएंगे, जहां से आप साउथ इंडियन भोजन का लुत्फ़ उठा सकते है.
यह दुकान INA में डोसा जंक्शन के नाम से स्थित है जो की साउथ इंडियन डिश के लिए काफी फेमस है. यहां के संचालक रोहित ने बताया कि इनकी ये दुकान 50 साल से चल रही है. ये दुकान उनके दादा जी ने शुरू की थी जो आज भी रोहित ने उसी स्वाद को बरकरार रखा है. इस दुकान की सबसे खास बात यह है कि यहां के सारे स्टॉफ दक्षिण भारत से हैं. जिस वजह से यहां दिल्ली वासियों को पूरा साउथ इंडियन का स्वाद चखने को मिलता है. वही, इनके दुकान में आपको डोसा के अनेक वैरायटी मिल जाएंगे जैसे कि पनीर डोसा, मसाला डोसा, वेज डोसा इसके अलावा इटली और उत्तपम भी मिल जाएंगे. अब इनकी कीमत की बात करें तो डोसा आपको 120 रुपए में और वडा 90 रुपए में मिल जाएगा. वही, जब अच्छी क्वालिटी, टेस्ट और सर्विस की बात आती है, तो यह दुकान सबसे अच्छे विकल्प में से एक है.
जानें टाइम और लोकेशन
यह दुकान सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 10:30 बजे तक खुली रहती है और इसकी नेरेस्ट मेट्रो स्टेशन INA है.
.
Tags: Delhi information, Meals, Meals 18, Local18
FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 15:57 IST