LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

कार है या खोया हुआ खजाना? बस 20 लोगों को मिलेगी! कंपनी ने हाइप बनाकर हद कर दी


हाइलाइट्स

भारत में बस बीस लोगों को मिलेगी ये इलेक्ट्रिक कार.
इसे पेट्रोल वर्जन में भी बेचा जा रहा है.
270 किलोमीटर तक की मिलेगी रेंज.

नई दिल्ली. मिनी ने इंडियन मार्केट में अपनी फुल इलेक्ट्रिक कार कूपर एसई चार्ज्ड एडिशन (Mini Cooper SE Charged Version) को लॉन्च किया है. इस कार की कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. हालांकि, आप एक आम इलेक्ट्रिक कार के जैसे इसे नहीं खरीद पाएंगे. कंपनी इस कार को भारत में बस कुछ गिने-चुने ग्राहकों तक ही सीमित रखना चाहती है. मिनी कूपर एसई चार्ज एडिशन को भारत में केवल 20 ग्राहकों को ही बेच जाएगा. ये कार डिजाइनिंग का एक अद्भुत नमूना है जो इसे अन्य कारों के अलग बनाता है.

मिनी कूपर एसई पेट्रोल वर्जन में भी बेची जा रही है, लेकिन इलेक्ट्रिक मॉडल को यूनिक बनाने के लिए कंपनी ने इसमें कई तरह के बदलाव किए हैं. कार को रेड चिल्ली कलर में पेश किया गया है जो काफी आकर्षक रंग है, साथ ही यह कार के विजुअल अपील को भी बढ़ाता है. कार पूरी तरह रेड में है लेकिन रूफ में ब्लैक और व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन दिया गया है.

यह भी पढ़ें: 28 किलोमीटर की माइलेज देने वाली SUV का घट गया वेटिंग पीरियड, खरीदना चाहते हैं तो जल्दी कर लें बुक!

फुल चार्ज में कितना चलेगी
कंपनी ने इस कार में 32.6kWh क्षमता का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जो फुल चार्ज पर 270 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. यह कार 7.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं कार में लगाया गया इलेक्ट्रिक मोटर 184 बीएचपी की पॉवर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

स्पोर्ट्स कार जैसे फील
मिनी कूपर एसई इलेक्ट्रिक के अंदर आपको स्पोर्ट्स कार के अंदर बैठने जैसा फील होगा. कार को अंदर से स्पोर्टी लुक देने के लिए रेड एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है. कार की सीटें रेड कवर में हैं. वहीं डैशबोर्ड, डोर हैंडल और इंस्ट्रूमेंट कंसोल में रेड एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन, वायरलेस फोन चार्जिंग, ब्लूटूथ, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी भी मिलती है. कार में सर्कुलर एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलते हैं जिससे यह कार और भी आकर्षक दिखती है. ये कार 4 सीटर है और दो दरवाजों के साथ आती है.

Tags: Auto Information, Vehicles, Electrical Automotive

FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 07:00 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *