Toyota city cruiser taisor trademark unveiled may very well be rebadged model of maruti suzuki fronx – News18 हिंदी
हाइलाइट्स
टोयोटा जल्द लाॅन्च कर सकती है नई एसयूवी.
मारुति फ्रोंक्स पर होगी आधारित.
त्योहारों में देगी बाजार में दस्तक.
नई दिल्ली. टोयोटा एक बार फिर अपनी नई कार के साथ मारुति से लोहा लेने की तैयारी कर रही है. हाल ही में टोयोटा इंडिया (Toyota India) ने ‘अर्बन क्रूजर टेजर’ (City Cruiser Taiser) नाम से एक नई कार का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है. इस कार के बारे में कहा जा रहा है कि ये लॉन्च होने के बाद मारुति फ्रोंक्स से टक्कर लेगी. इस एसयूवी के साथ टोयोटा एक बार फिर 4-मीटर से छोटी कार सेगमेंट में प्रवेश करने का संकेत दे रही है. फिलहाल, कंपनी ने इस जानकारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
खबरों की मानें तो टोयोटा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) पर आधारित होगी. यह मारुति और टोयोटा के पार्टनरशिप के तहत विकसित की गई पांचवीं मॉडल हो सकती है. यदि टोयोटा इस एसयूवी को लॉन्च करती है, तो यह अर्बन क्रूजर का रिप्लेसमेंट हो सकती है जिसे पिछले साल टोयोटा ने अर्बन क्रूजर हायराइडर को लॉन्च करने से पहले बंद कर दिया था.
कैसी होगी टोयोटा की नई कार
जैसा कि ब्रांडों के बीच साझा किए गए अन्य मॉडलों के साथ देखा गया है, टोयोटा अपनी नई कार को फ्रोंक्स से थोड़ा अलग लुक देने के लिए नया बंपर, अलॉय व्हील्स, हेडलाइट और नया टेल लाइट मिल सकता है. इंटीरियर में, ब्रांड आमतौर पर डैशबोर्ड डिजाइन साझा करते हैं, जबकि इंटीरियर में रंग अलग-अलग होते हैं.
फ्रोंक्स में दो इंजन उपलब्ध हैं जिसमें पहला 1.0-लीटर बूस्टरजेट यूनिट जो 100hp पॉवर और 147Nm टॉर्क जनरेट करता है, जबकि दूसरा 90hp पॉवर देने वाला नैचुरली एस्पिरेटेड 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है. ये दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं. हालांकि, टर्बोचार्ज्ड यूनिट में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स मिलता है और 1.2-लीटर यूनिट में 5-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है.
इंजन होगा दमदार
टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर को मारुति फ्रोंक्स के सबसे ज्यादा बिकने वाले 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में लाया जा सकता है. फ्रोंक्स के 80 प्रतिशत ग्राहक इसी इंजन मॉडल को खरीद रहे हैं. टोयोटा इस एसयूवी को टर्बो पेट्रोल और सीएनजी इंजन में भी लाने पर विचार कर सकती है.
अगर फीचर्स की बात करें तो टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर में 9-इंच टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार तकनीक और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ लाया जा सकता है. उम्मीद है कि टोयोटा की नई एसयूवी इस साल त्योहारों के दौरान बाजार में दस्तक दे सकती है.
.
Tags: Auto Information, Automobiles, SUV, Toyota
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 10:18 IST