OLa S1 के छूट पसीने, बाजार में आ गया 150 Km की रेंज वाला E-Scooter, मिलेगी 90 Kmph की टॉप स्पीड
हाइलाइट्स
450 रेंज में कंपनी ने तीन नए बैटरी पैक के साथ स्कूटर लॉन्च किए हैं.
इनके डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है.
स्कूटर में नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं.
नई दिल्ली. अब तक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में एकछत्र राज किए बैठे ओला की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. ओला एस1 प्रो और एस 1 एयर का मुकाबला करने के लिए एथर एनर्जी ने अपने ई-स्कूटर के लाइनअप में एक साथ तीन नए वेरिएंट्स लॉन्च कर दिए हैं. नए वेरिएंट्स में 450S और दो 450X शामिल हैं. इनमें डिजाइन का तो ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन बैटरी पैक और फीचर्स को बदल दिया गया है. इसी के साथ स्कूटर की रेंज और टॉप स्पीड को भी बढ़ा दिया गया है. वहीं एथर एक्स को भी नई बैटरी और फीचर्स के साथ पेश किया गया है.
गौरतलब है कि एथर 450 एस कंपनी का सबसे किफायती स्कूटर है और इसका सीधा मुकाबला एस1 एयर के साथ होगा. हालांकि एस 1 एयर की कीमत कंपनी ने 1 लाख रुपये से कम रखने की घोषणा की है, यदि ऐसा होता है तो एथर का किफायती स्कूटर भी एस 1 एयर के मुकाबले कुछ महंगा ही दिखेगा. आइये जानते हैं नए वेरिएंट्स में कंपनी ने क्या बदलाव किए हैं.
ये भी पढ़ेंः इस SUV में मिलेगा 22 का माइलेज, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार लुक्स, नहीं की है बुक तो जल्दी करें वरना….
450 S में बेहतर रेंज
कंपनी ने 450S में 5.4 किलोवॉट की मोटर लगाई है. इसमें 2.9 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है. ये बैटरी पैक इस स्कूटर को 115 किलोमीटर की मैक्सिमम रेंज देगा. वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी. इसकी बैटरी को नॉर्मल चार्जिंग में 8.36 घंटे का समय लगेगा.
450 X में दो वेरिएंट
कंपनी ने 450 एक्स को दो बैटरी पैक के ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया है. इसमें पहला बैटरी पैक वही मिलेगा जो 450 एस में दिया गया है. वहीं दूसरा बैटरी पैक 3.7 किलोवॉट का होगा जो 6.4 किलोवॉट की बैटरी को पावर देगा. इस स्कूटर की रेंज 150 किलोमीटर तक की होगी. वहीं इसकी चार्जिंग में 5.45 घंटे का समय लगेगा.
क्या होगी कीमत
- Ather 450S 1,29,999 रुपये
- 450X (2.9kWh) 1,38,000
- 450X (3.7kWh) 1,44,921
(सभी कीमत एक्स-शोरूम)
शानदार होंगे फीचर्स
एथर की नई रेंज में आपको फीचर्स भी काफी शानदार देखने को मिलेंगे. इसमें अब आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक ऑन डिमांड, ड्राइव एनालिटिक्स, बैटरी इनफॉर्मेशन, ट्रिप गाइड, कॉल इंफो, मैसेज इंफो जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसी के साथ स्कूटर में कार्बन फाइबर का ज्यादा यूज किया गया है जिससे इसका वेट कम है और रेंज बढ़ी है.
.
Tags: Auto Information, Automobile Bike Information, Electrical Scooter, Electrical automobile
FIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 15:33 IST