FashionLatestTOP STORIES

MP के स्वास्थ्य मंत्री को 15 अगस्त की परेड के दौरान आए चक्कर, मंच पर गिरे



रवि सिंह/विदिशा: मध्य प्रदेश के रायसेन शहर के स्थानीय होमगार्ड परेड ग्राउंड में हो रही 15 अगस्त परेड के दौरान ध्वजारोहण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. वह मंच से गिर गए. साथ मौजूद उनकी पत्नी नीरा चौधरी घबराकर रोने लगीं. इस घटना से वहां हड़कंप मच गया.

मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें पानी पिलाया, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी कुछ देर के लिए खड़े हो पाए. लेकिन इसके बाद वह पुनः एक बार मंच पर ही गिर गए. डॉक्टरों और प्रशासन की टीम ने उन्हें रायसेन स्थित जिला चिकित्सालय लेकर गई, जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया.

भोपाल के लिए रवाना होने के साथ स्वास्थ्य विभाग की 2 एंबुलेंस भी स्वास्थ्य मंत्री के साथ रवाना हुई. मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खत्री ने स्वास्थ्य मंत्री की बिगड़ी हुई तबीयत को लेकर कहा कि हाइपोग्लाइस की वजह से स्वास्थ्य मंत्री को चक्कर आए थे.

आगे बताया कि स्वास्थ्य मंत्री का बीपी नार्मल है और वह खुद चलकर बाहर आए. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री के सैकड़ों समर्थकों उन्हें जिला चिकित्सालय परिसर पूर्ण रूप से भर गया. मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया.

.

FIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 22:36 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *