Bullet से कम दाम में लाॅन्च हुई पॉवरफुल Bike, चलने के लिए नहीं चाहिए पेट्रोल, स्टाइल पर लड़के लट्टू
हाइलाइट्स
टाॅर्क मोटर्स ने लाॅन्च की नई किफायती ई-बाइक.
सिंगल चार्ज में चलेगी 100 किलोमीटर.
999 रुपये में कर सकते हैं बुकिंग.
नई दिल्ली. अब वो समय दूर नहीं, जब इलेक्ट्रिक बाइक्स पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स को पूरी तरह टक्कर देने लगेंगी. अब बाजार में कई ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बिक रही हैं, जो सिर्फ पैसों की बचत ही नहीं करती, बल्कि पॉवर और परफॉर्मेंस में भी पेट्रोल बाइक्स से आगे हैं. मार्केट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के प्रति बढ़ते ग्राहकों के रुझान जो देखते हुए अब कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं.
हाल ही में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता टॉर्क मोटर्स (Tork Motors) ने Tork Kratos R City इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस ई-बाइक को 3 रंगों स्ट्रीकी रेड, ओशनिक ब्लू और मिडनाइट ब्लू में पेश किया है. Kratos R City ई-बाइक टॉर्क मोटर्स द्वारा पहले लॉन्च गई Kratos ई-बाइक का किफायती मॉडल है जिसकी कीमत 1.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह बाइक अपने टॉप मॉडल से तकरीबन 20,000 रुपये किफायती है.
जबर्दस्त हैं रेंज
Tork Kratos R City को कंपनी ने खासतौर पर शहरों में इस्तेमाल के उद्देश्य से बनाया है. इस ई-बाइक में एक्सियल फ्लक्स मोटर लगाया गया है जो 12 बीएचपी की पॉवर और 38 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि यह ई-बाइक 350सीसी बुलेट से भी ज्यादा पॉवरफुल है. रॉयल एनफील्ड बुलेट का इंजन अधिकतम 19 बीएचपी का पॉवर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
इस ई-बाइक को पॉवर देने के लिए कंपनी ने 4 kWh क्षमता की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. बाइक में केवल सिटी मोड दिया गया है जिसमें यह 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है. वहीं एक बार फुल चार्ज होने पर इसे 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
फीचर्स भी हैं शानदार
इस इलेक्ट्रिक बाइक में मैप नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, व्हीकल लोकेटर, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, जियोफेन्सिंग, चार्जिंग पॉइंट लोकेशन, OTA अपडेट, राइड एनालिटिक्स, गाइड लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी Kratos R City की बुकिंग 15 अगस्त, 2023 से अपने सभी कस्टमर एक्सपीरियंस सेंटर शुरू करने वाली है. इस बाइक को बुक करने के लिए 999 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करना होगा.
.
Tags: Auto Information, Bikes, Electrical Automobiles
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 11:16 IST