जमशेदपुर के इस स्टॉल पर लीजिए मनपसंद मॉकटेल का मजा, कीमत इतनी कम कि सुनकर रह जाएंगे दंग
आकाश कुमार/जमशेदपुर. कई लोगों को खाने के बाद या दिन भर की थकान मिटाने के लिए कुछ रिफ्रेशिंग पीने का मन करता है. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आइए जमशेदपुर के बूज़ मॉकटेल सेंटर में. यहां आपको कई प्रकार के रिफ्रेशर, मॉकटेल और मिल्कशेक काफी कम कीमत पर पीने को मिलेगी. रिफ्रेशर मात्र 30 रुपए प्रति ग्लास मिलेगी. जिसमें ब्लैक करंट, स्ट्रॉबेरी, मैंगो, पाइनएप्पल, ऑरेंज, गुआवा, लीची, बटरस्कॉच, ग्रेप्स , बनाना जैसे फ्लेवर रहेंगे. वहीं मात्र 40 रुपए प्रति गिलास में कीवी, ग्रीन एप्पल, ब्लूबेरी, पिस्ता, केसर बादाम, वाटरमेलन जैसे फ्लेवर मिलेंगे.
मॉकटेल्स मात्र 50 रुपए प्रति ग्लास में ब्लू लगून, वर्जिन मोजीतो, बनारसी पान, ब्लैक डॉग, कच्चा आम, ग्रीन सी, पाइनएप्पल कॉबलर, रूहअफजा, वाटरमेलन, लीची, रोज कुल, मांगो मूल, ग्रेनाइट, स्ट्रॉबेरी, ऑरेंज, वॉलेट श्राइन जैसे फ्लेवर मिलेंगे.
मिल्क शेक मात्र 60 रुपए प्रति ग्लास में ब्लैक करंट, स्ट्राबेरी, मांगो, पाइनएप्पल, ऑरेंज, बबल गम, बटर स्कॉच, बनाना, चॉकलेट शेक, ओरियो शेक, कोल्ड कॉफी और मात्र 70 रुपए में रसमलाई, ब्लूबेरी, पिस्ता, केसर बादाम जैसे फ्लेवर मिलेंगे. लोकल 18 को अरुण, श्याम और अर्जुन ने बताया कि ये तीनों शादी और पार्टी में मॉकटेल बनाया करते थे. यहां के संचालक जय बहादुर ने इन तीनों को यह स्टॉल खोल कर दिया ताकि जमशेदपुर के लोगों को भी यह बेहतरीन मॉकटेल कम कीमत में पिला सकें. शाम के 4:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक यह स्टॉल जमशेदपुर के एग्रीको सिग्नल के समीप दुर्गा पूजा मैदान में लगी रहती है. आप भी आकर बेहतरीन मॉकटेल का जायका ले सकते हैं.
.
Tags: Meals 18, Jamshedpur information, Local18
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 18:57 IST