FASTag: क्या बाइक के लिए लेना पड़ता है फास्टैग? नहीं लगाने पर भरना होगा चालान? जानिए सभी सवालों के जवाब
03
देश के किसी भी टोल प्लाजा पर टू-व्हीलर से टोल टैक्स नहीं लिया जाता है. सरकार के नियमों के अनुसार हाईवे पर टोल का भुगतान केवल कार, ट्रक, बस और हैवी मशीनरी जैसे वाहनों को करना होता है. बाइक या कोई भी टू व्हीलर कार के आधे के बराबर या उससे भी कम होती है, इसलिए उन्हें टोल टैक्स से बाहर रखा गया है.