FashionLatestTOP STORIES

सीमा हैदर और अंजू के बाद अब दो बच्चों की मां भागी विदेश, धर्म परिवर्तन की फोटो देख पति हैरान



जुगल कलाल/ डूंगरपुर.सीमा हैदर और अंजू के बाद डूंगरपुर की दीपिका सुर्खियो में आई है. दो बच्चों की मां अपने प्रेमी संग विदेश भाग गई है. दीपिका ने विदेश जाकर धर्म परिवर्तन भी कर लिया है. जिसका एक फ़ोटो सामने आया है. जिसमें दीपिका अपने प्रेमी के संघ बुरखे में खड़ी है. दीपिका में पति को गुजरात के हिम्मतनगर अस्पताल में इलाज करवाने जाने की बात कहकर घर से निकली थी.

डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र के भेमई गांव में दो बच्चो की मां को समुदाय विशेष के युवक इरफान द्वारा विदेश में भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है. इधर परिजनों व समाज के लोगो ने डूंगरपुर एसपी ऑफिस पहुंचकर युवक पर विदेश में ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप लगाने के साथ महिला को वापस लाने की मांग एसपी से की है.

प्रेमी के संघ बुरखे फ़ोटो
महिला के पति ने बताया की उसकी शादी के 14 साल हो गए है. दोनों के एक बेटा और एक बेटी है. वह खुद मुंबई में नौकरी करता है. 10 जुलाई को उसकी पत्नी ने तबियत खराब होना बताकर गुजरात के खेड़ ब्रम्हा चली गई. वह अक्सर बीमार होने पर आना जाना करती थी. 10 जुलाई को उससे शाम को बात हुई थी. इसके बाद उसने फोन रिसीव नहीं किया. वहीं उसके बाद उसने एक बार फोन कर बताया किवह बाहर चली गई है. इसके बाद उसके मुस्लिम समाज की महिलाओं का बुरखा पहने एक फोटो वायरल हुआ. जिसमे वह एक इरफान हैदर निवासी नवानगर हिम्मतनगर गुजरात के साथ है.

एसपी से पति ने लगाईं पत्नी वापस घर लाने गुहार
पति ने बताया किआरोपी इरफान हैदर ने उसकी पत्नी का ब्रेन वॉश कर भगा ले गया है. उसे कुवैत ले जाकर धर्म परिवर्तन करवा दिया है. आरोपी ने अपना नाम पता छुपाते हुए उसकी पत्नी को झांसे में लिया. शादीशुदा होते हुए भी आरोपी उसे भगाकर ले गया है. इधर आज सर्व समाज औरपरिजनों ने एसपी डूंगरपुर को ज्ञापन सौपा है. ज्ञापन में आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही उसकी पत्नी को वापस लौटाने की मांग रखी है.

.

FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 19:38 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *