देखते ही दीवाना बना देती ये गाड़ी, बिना हाइप के ही खा रही XUV300 की सेल्स, दनादन बिक रही क्योंकि…
03
किआ सॉनेट की कीमत 7.79 लाख रुपये से लेकर 14.89 लाख रुपये, एक्स शोरूम तक है. किआ सॉनेट को 6 वेरिएंट्स में बेचा जा रहा है, जिसमें HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+ और GTX+ ऑप्शन शामिल हैं. इसके अलावा एनिवर्सरी और एक्सलाइन जैसे दो स्पेशल मॉडल भी मौजूद हैं. सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 5 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. (फोटो साभार: Kia Motors)