LatestTOP STORIESऑटोमोबाइल

जापान में तहलका मचाने लॉन्च हो गई मेड-इन-इंडिया बाइक! डिजिटल डिस्प्ले, डुअल चैनल ABS और कई फीचर्स से है लैस


हाइलाइट्स

जापान में लाॅन्च हुई मेड-इन-इंडिया बाइक.
सुजुकी ने लाॅन्च की V-Strom SX 250 एडवेंचर बाइक.
Suzuki V-Strom SX 250 को तीन रंगों में पेश किया गया है.

Suzuki Bike Launched In Japan: मेड-इन-इंडिया बाइक्स का लोहा पूरी दुनिया मानती है. भारत की बाइक कंपनियां दुनिया के कई देशों में अपने वाहन एक्सपोर्ट कर रही हैं. वहीं कई देशों के बाजार में भारत में बनी बाइक्स बिक्री में नंबर-1 हैं और खूब पसंद की जा रही हैं. अब इस कड़ी में सुजुकी मोटरसाइकिल (Suzuki Bike) का भी नाम जुड़ गया है. सुजुकी मोटरसाइकिल ने हाल ही में अपने घरेलू बाजार जापान में मेड-इन-इंडिया Suzuki V-Strom SX 250 बाइक को लॉन्च किया है.

जापान में Suzuki V-Strom SX 250 को 5,69,800 येन (तकरीबन 3.26 लाख रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस बाइक में इंडियन स्पेक मॉडल के इंजन का इस्तेमाल कर रही है और इसमें तकनीकी रूप से कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह बाइक 249 सीसी सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन से लैस है जो 25 बीएचपी की पॉवर और 22 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

यह भी पढ़ें: FASTag: क्या बाइक के लिए लेना पड़ता है फास्टैग? नहीं लगाने पर भरना होगा चालान? जानिए सभी सवालों के जवाब

जबरदस्त है फीचर्स
सुजुकी की इस बाइक में सामने 19-इंच और पीछे 17-इंच के कास्ट एल्युमीनियम अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं. बाइक में सामने टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है. यह बाइक डुअल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल ABS से भी लैस है. बाइक को हर कंडीशन में सड़क पर बेहतर पकड़ देने के लिए डुअल पर्पस टायर लगाए गए हैं. यह बाइक फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है. इसका कर्ब वजन 164 किलोग्राम है जो कि इंडियन मॉडल से 3 किलोग्राम हल्की है.

जापान आधारित Suzuki V-Strom SX 250 को तीन रंगों में पेश किया गया है. कंपनी ने ऑफ रोडिंग के उत्साही लोगों के लिए बाइक के एक्सेसरीज पैकेज को भी लॉन्च किया है जिसकी मदद से इस बाइक को काफी उपयोगी बनाया जा सकता है. इसमें फ्यूल टैंक प्रोटेक्टर, इंजन गार्ड, हीटेड ग्रिप्स, फ्यूल कैरियर जैसे एक्सेसरीज शामिल हैं. Suzuki V-Strom SX 250 के अलावा बाइक निर्माता भारत से जिक्सर 250, अवनीस, बर्गमैन स्ट्रीट 125 और अन्य मॉडलों को जापान भेजती है.

FIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 09:27 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *