इस जेल में आप भी उठा सकते है स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ, पुलिसकर्मी परोसते हैं थाली, देखें VIDEO
आकाश कुमार/ जमशेदपुर. जिन लोगों को भी जेल का अनुभव लेना है या जेल के अंदर बैठकर अपने दोस्तों और परिवार के साथ खाना इंजॉय करना है वह भी बिना कुछ अपराध किए तो आप जमशेदपुर के कैदी किचन पर आकर यह सारे अनुभव ले सकते हैं. कैदी किचन एक जेल की तरह बनाई गई होटल है. जो जमशेदपुर के बिष्टुपुर मिलेनियम टावर के ठीक सामने आर रोड में स्थित है. यह होटल आकाश और प्रांजल चलाते है.
यहां खाना खाने आए गेस्ट के लिए तीन जेल की तरह डिजाइन की गई रूम बनी हुई है. जिसमें 24 से 25 लोग आराम से बैठ सकते हैं. वहीं जेल के बाहर 50 लोग बैठ कर खाना इंजॉय कर सकते हैं. साथ ही साथ यहां आए गेस्ट के लिए कई सारे सेल्फी प्वाइंट और हथकड़ी भी पहनाई जाती है. जहां वह अपना फोटो खींचकर मनोरंजन कर सकते हैं.
‘पुलिस इंस्पेक्टर परोसते है खाना’
यहां आपको कैदियों के द्वारा खाना परोसा जाएगा. वहीं पुलिस इंस्पेक्टर आपके खाना का आर्डर लेंगे. यहां कई सारे अलग-अलग डिशेज वेज और नॉन वेज आप ट्राई कर सकते हैं. जैसे थाई करी, पनीर पराठा, गोभी पराठा, कबाब, पिज़्ज़ा, बेक्ड रसगुल्ला, चोको प्लांट, सिजलर , मैक्सिकन स्टिक एंड सालसा, कैदियों वाली ढाबा दाल, नरगिस कबाब , क्रंची वेज कबाब , अबू चिली कबाब , गुलाफी सीख कबाब , टेंग्रा फ्राइड राइस व अन्य चीजें खाने को मिलती है.
बर्थडे या अन्य पार्टी पर मिलती है 10% छूट
यहां खाना खाने आए सिद्धांत और निखिल ने बताया कि उन्हें यह थीम और यहां का खाना काफी पसंद आता है. पहली बार जमशेदपुर में कुछ अलग और अनोखा देखने को मिला है. अपने दोस्तों और परिवार के साथ आप बर्थडे या किटी पार्टी सेलिब्रेट करने आते है तो आपको 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी.
.
Tags: Jamshedpur information, Local18, Avenue Meals
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 18:20 IST