Parliament monsoon session adjourned indefinitely
सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित
GNN नई दिल्ली: (Parliament Monsoon Session) अधीर रंजन के निलंबन पर कांग्रेस का मार्च जिसके चलते मानसून सत्र के अंतिम दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही। इसी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023 भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक पेश किए गए। लोकसभा में हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दी गयी है। लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन के सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया और संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तक मार्च किया।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को निलंबित कर दिया गया
(Parliament monsoon session) पिछले दिनों सत्र के दौरान, मोदी सरकार के खिलाफ संसद में विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) बीते दिन गिर गया। प्रस्ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमन्त्री मोदी ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को आड़े हाथ लिया और यूपीए के शासनकाल के दौरान हुए घोटालों की याद दिलाया। इसी के साथ प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद सदन की कार्रवाई में बाधा डालने के चलते कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को निलंबित कर दिया गया।