Sports competition organized on the occasion of Republic Day
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ (KMCLU) में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
लखनऊ: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ (KMCLU) में खेल प्रतियोगिता (Sports competition) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0 बी0 सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में साईकिल दौड़ और रस्साकशी खेलों का आयोजन किया गया l
साईकिल दौड़ और रस्साकशी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ
बता दें कि, गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ (KMCLU) में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रोवर्स-रेंजर (Rovers-Rangers) एवं शारीरिक शिक्षा (Physical Education) विभाग द्वारा साईकिल दौड़ और रस्साकशी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ l इसी के साथ साईकिल दौड़ प्रतियोगिता मे आकाश रावत (प्रथम), विवेक रावत (द्वितीय) एव्ं शिवम सोनकर ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया l
इस अवसर पर शिक्षक भी मौजूद रहे
साथ ही रस्साकशी प्रतियोगिता में रवि प्रकाश का दल विजयी रहा तथा शिवम सोनकर का दल उप विजेता रहा। प्रतियोगिता (Sports Competition) का संचालन मो0 शारिक प्रभारी-शारीरिक शिक्षा विभाग, डॉ0 सिद्धार्थ सुदीप प्रभारी रोवर्स एवं डॉ0 आमिना हुसैन प्रभारी रेंजर्स द्वारा किया गया। खेलों का निर्णायन डॉ0 हसन मेंहदी, शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ0 भीम सोनकर एव्ं डॉ0 रमेश वर्मा इत्यादि शिक्षक भी मौजूद रहे।