LatestLucknowLucknow CrimeNewsTOP STORIESUP CrimeUttar Pradesh

UPSTF Arrested Gang those who tampered with electricity meters

बिजली मीटरों (Electricity Meter) में छेड़छाड़ करने वालों को UPSTF ने गिरफ्तार किया

लखनऊ: (UPSTF Arrested Gang) इलेक्ट्रानिक चिप/डिवाइस (Electronic Chip/Device) व रिमोट (Remote)आदि उपकरण के ज़रिये बिजली मीटरों (Electricity Meter) में छेड़छाड़ करने वालों को UPSTF ने गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण उपकरणों के माध्यम से बिजली मीटरों की गति को धीमा कर उपभोक्ताओं से पैसा वसूलते थे। अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद किये गए हैं।

अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में उपकरण बरामद किये गए

बता दें कि, दिनांक 10-12-2022 को एसटीएफ (Special Task Force) उ0प्र0 को चिप, डिवाइस व रिमोट आदि इलेक्ट्रानिक उपकरणों के माध्यम से विद्युत मीटरों में छेड़छाड़ कर उसे धीमा करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को लखनऊ से गिरफ्तार (UPSTF Arrested Gang) कर लिया गया। अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में चिप, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, रिमोट आदि उपकरण बरामद किये गए हैं। सभी अभियुक्तों को लखनऊ के एलडीए चौराहा थाना क्षेत्र आशियाना के पास से गिरफ्तार किया गया।

ख़बरें और भी.....



राजस्व (Revenue) की काफ़ी भारी मात्रा में क्षति होती है

इस सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन (Uttar Pradesh Government) द्वारा एसटीएफ उ0प्र0 को जॉच प्रेषित की गयी थी। जिसके बाद एसटीएफ उ0प्र० को यह जानकारी प्राप्त हुई कि जनपद लखनऊ व आस-पास के जनपदों में कुछ ऐसे गिरोह सक्रिय हैं। जो बिजली उपभोक्ताओं (Consumer) के बिजली मीटरों में चिप व अन्य डिवाइस लगाकर उसे धीमा कर देते हैं। जिससे उपभोक्ताओं को कम बिजली बिल जमा करना पड़ता है। इससे एक ओर राजस्व (Revenue) की काफ़ी भारी मात्रा में क्षति होती है। वही दूसरी ओर इस गिरोह के लोगों द्वारा इस अवैध तरीक़े से काफ़ी धन अर्जित किया जाता है।

अभियुक्तों पर कई थानों में मुक़दमे पंजीकृत हैं

जिसके बाद श्री संजीव कुमार दीक्षित, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी। अभिसूचना संकलन की कार्यवाही में यह भी ज्ञात हुआ कि बिजली मीटरों को धीमा करके अवैध धन अर्जित करने वाले गिरोहों के विरूद्ध थाना गाजीपुर, कमिश्नरेट लखनऊ में मु0अ0सं0 344/2022 धारा 420, 427, 135 भादवि (IPC) तथा थाना लालपुर/पाण्डेयपुर, वाराणसी में मु0अ0सं0 165/2022 धारा 419, 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत हैं।



गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

UPSTF के मुताबिक़ गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में सतीष शर्मा पुत्र स्व0 जगदीष शर्मा नि0 म0नं0 355/26ए, सरीपुरा, कनकसिटी आलमनगर, लखनऊ। अली उमर पुत्र स्व0 मो0 उमर 143/508 मोहिबुल्लापुर, थाना मड़ियॉव, अर्जुन प्रसाद पुत्र द्वारिका प्रसाद नि0 म0नं0 3/131 सेक्टर-बी, प्रियदर्शिनी कालोनी, सीतापुर रोड, थाना मडियॉव, लखनऊ। सोनू पाल उर्फ़ समीर पाल पुत्र पवन कुमार पाल नि0 मकान नं0 एसएस-1709, सेक्टर-एच, एलडीए कालोनी कानपुर रोड, थाना आशियाना, लखनऊ। रमन गौतम पुत्र राम सुमेर नि0 ग्राम सन्दना, थाना-सन्दना, जनपद सीतापुर हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामदगी

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामदगी में 578 अदद विद्युत मीटर (विभिन्न कम्पनियों का), 556 अदद सिरीन्ज (Syringe) (मेडिकल प्रयोग में आने वाला), 539 अदद चिप (विभिन्न कम्पनियो का), 65 अदद रिमोट, 03 विद्युत मशीन मैगनीट्रान (Magnetron Machine) (मीटर के डिस्प्ले को वाश-आउट करने के लिए), 01 टेस्ट मीटर (Test meter), 02 अदद विद्युत मीटर से सम्बन्धित टूल किट (Toolkit), 01 अदद पोलो कार (POLO Car) लाल रंग की नं0 यूपी 32 जीडी 8369, 01 अदद स्कूटी (Scooty) नं0 यूपी 32 एचजे 9166, रू0 9,900/- नगद (Cash), 02 अदद रजिस्टर, 03 अदद मोबाइल (Mobile) प्राप्त हुए हैं।



UPSTF की एक टीम जनपद लखनऊ में भ्रमणशील थी

दिनांक 10-12-2022 को उ0नि0 श्री अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में मु0आ0 विद्यासागर, मु0आ0 गुलजार सिंह, मु0आ0 घनष्याम राय, मु0आ0 राजकुमार शुक्ला कमाण्डो रामशंकर, रामबली गिरि की एक टीम जनपद लखनऊ में भ्रमणशील थी। इस दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि, बिजली मीटरों को धीमा करने वाले गिरोह के कुछ लोग एलडीए चौराहा थाना क्षेत्र आशियाना के पास इकठ्ठा होंगे। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुॅचकर इस गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार (UPSTF Arrested Gang) कर लिया गया। जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी

गिरफ़्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि, इन लोगों का एक संगठित गिरोह (Organized Gang) है, जो उपभोक्ताओं के बिजली मीटरों में इलेक्ट्रानिक डिवाइस व इलेक्ट्रानिक चिप (Electronic chip) के माध्यम से विद्युत मीटरों में छेड़छाड़ तथा रिमोट के माध्यम से उसे धीमा कर देते है। अभियुक्तों के पास से बरामद मैगनीट्रान मशीन के माध्यम से बिजली मीटर के डिस्प्ले को वाश-आउट कर देते है। गिरफ़्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना आशियाना, लखनऊ में मु0अ0सं0 559/2022 धारा 420, 467, 468, 471, 472, 473, 484, 485 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी। एसटीएफ उ0प्र0 द्वारा बिजली मीटर से छेड़छाड़ करने वाले अन्य गिरोहो के सम्बन्ध में भी अभिसूचना संकलन कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

ख़बरें और भी......



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *