Famous Bollywood actress Tabassum Govil passed away
She died due to heart attack
Bollywood's famous actress Tabassum Govil passed away. Tabassum was 78 years old. Her son Hoshang Govil himself gave this information to the media on Saturday. Tabassum Govil started her career with TV programs and worked in many films. She was also active on the social networking site Instagram. She was always connected with her fans through her Instagram account.
दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा तबस्सुम गोविल (Tabassum Govil) का निधन हो गया। तबस्सुम 78 वर्ष की थीं। इस बात की जानकारी खुद उनके बेटे होशंग गोविल ने शनिवार को मीडिया को दी। तबस्सुम गोविल ने टीवी के कार्यक्रम से अपने करियर की शुरुआत की और कई फिल्मों मे काम किया। वह सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव थीं। वह लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिये अपने फैंस के साथ हमेशा जुड़ी रहती थीं।
Her passing has come as a big shock to the family
Let me tell you, Tabassum Govil died due to cardiac arrest. Her son Hoshang Govil himself gave this information to the media on Saturday. Hoshang Govil told, 'She passed away on Friday evening. The family has been shocked by his departure. She died due to cardiac arrest in a hospital at around 8:40 pm. She was perfectly healthy. We shot for our show 10 days back and were about to shoot again next week. It happened suddenly.
उनके जाने से परिवार को बड़ा सदमा लगा है
बता दें, तबस्सुम गोविल का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है। इस बात की जानकारी खुद उनके बेटे होशंग गोविल ने शनिवार को मीडिया को दी। होशंग गोविल ने बताया, ‘शुक्रवार शाम को उनका निधन हो गया था। उनके जाने से परिवार को बड़ा सदमा लगा है। रात क़रीब 8:40 बजे एक अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया था। वह बिल्कुल स्वस्थ्य थीं। हमने 10 दिन पहले अपने शो के लिए शूटिंग की थी और अगले हफ्ते फिर से शूट करने वाले थे। यह अचानक हुआ।
TV show "Phool Khile Hain Gulshan-Gulshan" was well known for the program
Hoshang said that her last rites were also completed late on Friday night. Tabassum Govil started her career in 1947 as a child artist Baby Tabassum. Tabassum was well known for the TV show "Phool Khile Hai Gulshan-Gulshan". This TV show aired on Doordarshan from 1972 to 1993. She interviewed many film actors and actresses through this program.
टीवी शो "फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन’ कार्यक्रम से बहुत जानी जाती थीं
होशंग ने बताया कि, उनका अंतिम संस्कार भी शुक्रवार देर रात ही पूरा कर लिया गया था। तबस्सुम गोविल ने 1947 में बाल कलाकार बेबी तबस्सुम के रूप में अपना करियर शुरू किया था। तबस्सुम टीवी शो "फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन’ कार्यक्रम से बहुत जानी जाती थीं। यह टीवी शो दूरदर्शन पर 1972 से लेकर 1993 तक प्रसारित हुआ। उन्होंने इस कार्यक्रम के ज़रिये कई फिल्मी अभिनेताओं-अभिनेत्रियों का साक्षात्कार लिया।
Tabassum was always connected with her fans through Instagram.
Tabassum was always connected with her fans through Instagram. The video he shared on Insta just a day before her death has gone viral. In this video, she was seen narrating the painful story of actress Rehana from the 1973 film 'Yaadon Ki Baaraat'. Actually, Rehana had cancer. In 2012, he appeared on National TV and pleaded for help due to her poor financial condition.
इंस्टाग्राम के ज़रिए तबस्सुम अपने फैंस के साथ हमेशा जुड़ी रहती थीं
इंस्टाग्राम के ज़रिए तबस्सुम अपने फैंस के साथ हमेशा जुड़ी रहती थीं। अपने निधन से ठीक एक दिन पहले ही उन्होंने इंस्टा पर जो वीडियो शेयर किया था, वह अब वायरल हो गया है। इस वीडियो में वह साल 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ की एक्ट्रेस रेहाना की दर्दभरी कहानी सुनाती नज़र आयीं। दरअसल, रेहाना को कैंसर था। आर्थिक स्तिथि ठीक न होने की वजह से उन्होंने 2012 में नेशनल टीवी पर आकर मदद की गुहार लगाई थी।
She acted in many films
Tabassum started her acting career as a child actress opposite Nargis. she worked in many films. Which she worked in many films like 'Woh Mera Suhaag', 'Manjhdhar', 'Badi Behen', 'Baiju Bawra', 'Tere Mere Sapne', 'Chameli Ki Shaadi', 'Swarg'. She made her own identity in Bollywood as an actress. But now she has said goodbye to the world.
उन्होंने कई फिल्मों में काम किया
तबस्सुम ने नरगिस के साथ बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। जिसमें ‘वो मेरा सुहाग’, ‘मंझधार’, ‘बड़ी बहन’, ‘बैजू बावरा’, ‘तेरे मेरे सपने’, ‘चमेली की शादी’, ‘स्वर्ग’ जैसी कई फिल्मों में उन्होंने काम किया। उन्होंने बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनायीं। लेकिन अब वह दुनिंया को अलविदा कह गयीं।