Appeal of Lucknow Police Commissionerate due to India vs South Africa cricket match
A very important meeting was organized regarding the cricket match
Lucknow: (One Day International cricket match) Preparations have been almost completed due to the One Day International(ODI) India vs South Africa cricket match to be held in Lucknow on 6 October. In view of the heavy rain today, a very important meeting was organized by all the senior officials of UPCA and Police/Administration regarding tomorrow's cricket match. The meeting was attended by Principal Secretary Home, DGP UP, ADG Aloe, Commissioner of Police, Commissioner, Joint Commissioner of Police (Law and Order) and District Magistrate, Lucknow.
क्रिकेट मैच को लेकर एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई
लखनऊ: (One Day International cricket match) 6 अक्टूबर, को लखनऊ में होने वाले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय India vs South Africa cricket match के चलते तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं। आज हुई भारी बारिश को देखते हुए यूपीसीए और पुलिस/प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कल के क्रिकेट मैच को लेकर एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी यूपी, एडीजी एलो, पुलिस आयुक्त, कमिश्नर, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून–व्यवस्था) एवं ज़िलाधिकारी लखनऊ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Appeal to all the spectators coming to the cricket match
Let us inform that, in the meeting, important instructions have been given regarding the parking and traffic arrangements regarding tomorrow's match. Important changes have been made regarding the parking of tomorrow's cricket match at the Ekana Stadium. All the pre-marked parking places have been waterlogged, all the spectators coming to watch the cricket match will be able to park their car at the new parking places and walk till Ekana Stadium. There is an appeal to all the spectators coming to the cricket match to come one to two hours before the start of the match in view of the convenience.
क्रिकेट मैच में आने वाले सभी दर्शकों से अपील
बता दें कि, बैठक में कल के मैच को लेकर, पार्किंग एवं ट्रैफ़िक व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। इकाना स्टेडियम मे होने वाले कल के क्रिकेट मैच की पार्किंग को लेकर महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं। पूर्व चिन्हित सभी पार्किंग स्थानों पर जलभराव हो गया है, क्रिकेट मैच को देखने आने वाले सभी दर्शक नए पार्किंग स्थानों पर गाड़ी पार्क कर, ईकाना स्टेडियम तक पैदल ही आ सकेगे। क्रिकेट मैच में आने वाले सभी दर्शकों से अपील है कि, वो सुगमता के दृष्टिगत मैच शुरू होने से एक से दो घंटे पूर्व ही आ जाएं।
No vehicle will be allowed to go towards the stadium from the stadium cut
All the spectators of the cricket match are requested to use public transport/car pooling in maximum number to reach the stadium. Trains coming to the stadium from Shaheed Path will be able to get down from Ahimamau Cut only. No vehicle will be allowed to enter the stadium from the stadium cut. Trains from Ahimamau Cut will be able to reach the designated parking spot via HCL.
स्टेडियम कट से कोई गाड़ी स्टेडियम की तरफ़ नहीं जाने दी जाएगी
क्रिकेट मैच के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि, वह स्टेडियम तक पहुंचने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पब्लिक ट्रांसपोर्ट/कार पूलिंग का इस्तेमाल करें। शहीद पथ से स्टेडियम के लिए आने वाली गाड़ियां, अहिमामऊ कट से ही नीचे उतर सकेंगी। स्टेडियम कट से कोई गाड़ी स्टेडियम की तरफ़ नहीं जाने दी जाएगी। अहिमामऊ कट से गाड़ियां एचसीएल होते हुए, निर्धारित पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगी।
Request to all visitors...
All the above arrangements have been made keeping in view the convenience of the spectators coming to watch tomorrow's match, cooperation from all is requested. If vehicles are parked on Shaheed Path, it creates a huge traffic jam. Which adversely affects the traffic system of the entire city. Under no circumstances will vehicles be allowed to be parked on Shaheed Path. All the viewers are requested to cooperate with the police for its strict compliance.
सभी दर्शकों से अनुरोध
उक्त सभी प्रबंध, कल के मैच को देखने आने वाले दर्शकों की सुविधा को देखते हुए किए गए हैं, सभी से सहयोग प्रार्थनीय है। यदि, शहीद पथ पर गाड़ियां पार्क होती हैं तो, उससे वहां भीषण जाम की स्तिथि उत्पन्न होती है। जिसका पूरे शहर की ट्रैफ़िक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। किसी भी दशा में शहीद पथ पर गाड़ियों को पार्क होने नहीं दिया जाएगा। सभी दर्शकों से अनुरोध है कि, वो इसका कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु पुलिस का सहयोग करें।