ArticleDelhiLatestLucknowPoliticsTOP STORIESदेश

“Bharat Jodo Yatra” no news and pictures

Amar Ujala and Dainik Jagran are two big newspapers of Hindi state

New Delhi: Amar Ujala and Dainik Jagran are two big newspapers of Hindi state. The main part of these two newspapers consists of 12-12 pages. Even then, there is no place for the news of the "Bharat Jodo Yatra". Dainik Jagran has no news and photos. In Amar Ujala, one-fourth of the single column has an information that Sonia Gandhi will join the yatra. In this way the Congress's Yatra has been vanished from Hindi newspapers.

 

अमर उजाला और दैनिक जागरण हिन्दी प्रदेश के दो बड़े अख़बार हैं

नयी दिल्ली: अमर उजाला और दैनिक जागरण हिन्दी प्रदेश के दो बड़े अख़बार हैं। इन दोनों अख़बारों के मुख्य हिस्से में 12-12 पन्ने होते हैं। तब भी भारत जोड़ो यात्रा की ख़बर के लिए जगह नहीं मिलती है। दैनिक जागरण में कोई ख़बर और तस्वीर नहीं है। अमर उजाला में सिंगल कॉलम के चौथाई हिस्से में एक सूचना है कि सोनिया गांधी यात्रा में शामिल होंगी। इस तरह से हिन्दी के अख़बारों से कांग्रेस की यात्रा को ग़ायब कर दिया गया है।

Godi media is killer of opposition and democracy

In this way the media keeps the opposition missing so that the public remembers every day that, it is helpless, not an option. Godi media is the killer of opposition and democracy. He has made the opposition invisible. I have been of the view from the beginning that any opposition party, if it does not fight the Godi media, is not playing a democratic role. Many opposition leaders have now started to awaken the public about the media, but their attitude is very loose. Get your work done by tweeting on Twitter.

Also Read

गोदी मीडिया विपक्ष और लोकतंत्र का हत्यारा है

इस तरह से मीडिया को विपक्ष को ग़ायब रखता है ताकि जनता हर दिन याद रखें कि, वह असहाय है, विकल्प नहीं है। गोदी मीडिया विपक्ष और लोकतंत्र का हत्यारा है। उसने विपक्ष को अदृश्य कर दिया है। मेरा शुरू से यह मानना रहा है कि, जो भी विपक्षी दल अगर गोदी मीडिया से नहीं लड़ता है तो, वह लोकतांत्रिक भूमिका नहीं निभा रहा है। विपक्ष के कई नेता अब मीडिया को लेकर जनता को जागृत करने लगे हैं मगर उनका रवैया बहुत ढीला है। ट्विटर पर ट्विट कर अपना काम समझ लेते हैं।



The Congress just disappeared his statement

Jairam Ramesh has challenged the lies of Godi Media and Ardh Godi Media, but it is insufficient. Several anchors have had to apologize but the world does not know just by ranting on Twitter. Its news is not published anywhere. You can say that Jairam Ramesh has started taking iron from the antics of Godi Media. But his focus is on a very small fight. They are not able to understand the demonic nature of the media, which their leader Rahul Gandhi had explained in a better way many times. In the first press conference called for the announcement of padayatra and at Ramlila Maidan, Rahul had clearly said that the voice of the public and the voice of the opposition have disappeared, hence pediatrist are being made. The Congress just disappeared his statement.

Also Read

कांग्रेस ने उनके इस बयान को ही ग़ायब कर दिया

जयराम रमेश ने गोदी मीडिया और अर्ध गोदी मीडिया के झूठ को चुनौती दी है, मगर अपर्याप्त है। कई ऐंकरों को माफ़ी माँगनी पड़ी है लेकिन केवल ट्विटर पर हल्ला करने से दुनिया को पता नहीं चलता। इसकी ख़बर भी कहीं नहीं छपती है। आप कह सकते हैं कि, जयराम रमेश ने गोदी मीडिया की हरकतों से लोहा लेना शुरू किया है। लेकिन उनका ध्यान बहुत छोटी लड़ाई पर है। वे मीडिया के उस दानव स्वरूप को नहीं समझ पा रहे हैं, जिसके बारे में उन्हीं के नेता राहुल गांधी ने कई बार बेहतर तरीक़े से बताया था। पदयात्रा की घोषणा के लिए बुलाई गई पहली प्रेस कांफ्रेंस और रामलीला मैदान में राहुल ने साफ़ कहा था कि, मीडिया ने जनता की आवाज़ और विपक्षी आवाज़ ग़ायब कर दी है, इसलिए पदयात्री बन रहे हैं। कांग्रेस ने उनके इस बयान को ही ग़ायब कर दिया।

Yatra is missing even from TV channels

Jairam Ramesh should do proper assessment of Hindi newspapers and channels, then give a statement that the media is covering Bharat Jodo Yatra. This trip has been canceled. In my view, Godi Media and Ardh Godi Media have banned Bharat Jodo Yatra. Bharat Jodo Yatra is also missing from TV channels. One channel is still operational. It does not travel on main channel but, keeps showing on YouTube. That's how everyone has done the trick. The rest Jairam Ramesh is more intelligent.

टीवी चैनलों से भी यात्रा ग़ायब है

जयराम रमेश को हिन्दी के अख़बारों और चैनलों का सही आँकलन करना चाहिए, उसके बाद बयान देते कि, मीडिया भारत जोड़ो यात्रा को कवर कर रहा है। यह यात्रा ग़ायब कर दी गई है। मेरी नज़र में गोदी मीडिया और अर्ध गोदी मीडिया ने भारत जोड़ो यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया है। टीवी चैनलों से भी यात्रा ग़ायब है। एक चैनल तो और भी चालू है। उसके मेन चैनल पर यात्रा नहीं है लेकिन, यू ट्यूब पर दिखाता रहता है। इसी तरह से सबने ख़ानापूर्ति की है। बाक़ी जयराम रमेश ज़्यादा समझदार हैं।



It kept raining and addressing the rally

Had this padayatra been for BJP and Amit Shah had been walking on foot for 26 days, we would have seen its coverage. Every page would be full of news and analysis armed with Amit Shah's walk and a new era of hope and new communication. Like Rahul Gandhi, if Amit Shah or Narendra Modi were giving a speech while getting wet in the rain, then that picture would have been printed on the whole page. He was called an avatar. TV channels would be running day and night that how great Modi is. Congress should learn. It kept raining and addressing the rally.

Also Read

बारिश होती रही और रैली को संबोधित करते रहे

अगर यही पदयात्रा बीजेपी की होती और अमित शाह 26 दिनों से पैदल चल रहे होते तो, उसका कवरेज़ देखते। हर पन्ने पर अमित शाह के पैदल चलने और आशाओं के नव युग और नव संचार से लैस ख़बरें और विश्लेषण भरे होते। राहुल गांधी की तरह अमित शाह या नरेंद्र मोदी बारिश में भीगते हुए भाषण दे रहे होते तो उस तस्वीर को पूरे पन्ने पर छापा जाता। उन्हें अवतार बताया जाता। टीवी चैनल दिन रात चला रहे होते कि मोदी कितने महान हैं। कांग्रेस को सीखना चाहिए। बारिश होती रही और रैली को संबोधित करते रहे।

Democracy without balance of power turns into dictatorship

Unless every citizen, every leader fights with media running with the power of thousands of crores of rupees, does not ask questions every day, then there will be no balance in this democracy. Without balance of power, democracy turns into dictatorship.

by Ravish Kumar

Also Read

बिना शक्ति संतुलन के लोकतंत्र तानाशाही में बदल जाता है

जब तक हर नागरिक, हर नेता हज़ारों करोड़ रुपये की ताक़त से चलने वाले मीडिया से नहीं लड़ेगा, हर दिन सवाल नहीं करेगा तब तक इस लोकतंत्र में संतुलन नहीं आएगा। बिना शक्ति संतुलन के लोकतंत्र तानाशाही में बदल जाता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *