Shia orphanage to be modernized soon
Waqf Minister and President Shia Waqf Board announced during the survey
Lucknow: Modernization of Shia orphanage will happen soon. Orphaned children will soon be provided with modern facilities and good education. For this today U.P. Shia Central Waqf Board, President Ali Zaidi, along with Minister of State Minority Welfare Waqf & Haj Department, Uttar Pradesh, Danish Azad visited the orphanage. BJP leader Amil Shamsi and Shia orphanage secretary Shamim Ahmed were also present on this occasion. On this occasion, the Minister of State for Waqf, Danish Azad has announced to provide clothes to all the children of Shia orphanages.
वक़्फ़ मंत्री एवं अध्यक्ष शिया वक़्फ़ बोर्ड ने सर्वे के दौरान किया एलान
लखनऊ: शिया यतीमखाने का जल्द होगा आधुनिकीकरण। यतीम बच्चों को जल्द ही आधुनिक सुविधाए एवं अच्छी शिक्षा के इन्तेज़ामात किये जाएंगे। इसके लिए आज शिया सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष अली ज़ैदी ने वक़्फ़ राज्य मंत्री दानिश आज़ाद के साथ यतीमख़ाने का दौरा किया। इस मौक़े पर बीजेपी नेता अमील शम्सी और शिया यतीमख़ाने के सचिव शमीम अहमद भी मौजूद रहे | इस मौक़े पर वक़्फ़ राज्य मंत्री दानिश आज़ाद ने शिया यतीमख़ाने के सभी बच्चों को ड्रेस देने का एलान किया है।
he wants to do something good for his people by staying in his position - Danish Azad
Giving information here today, the Waqf Minister said that he has come to the orphanage on the request of Ali Zaidi, Chairman of the Shia Central Waqf Board. He also said that, he was happy to know that the child of the orphanage is doing BBA. He said that he wants to do something good for his people by staying in his post. Good education for the children of this orphanage, we will do our best to build the orphanage and for their better living.
अपने पद पर रह कर अपनी क़ौम के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं - दानिश आज़ाद
आज यहाँ वक़्फ़ मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि, वह शिया सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष अली ज़ैदी के आग्रह पर यतीमख़ाने आए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि, उनको यहाँ यह जान कर ख़ुशी हुई कि, यतीमख़ाने का बच्चा बीबीए कर रहा है। उन्होंने कहा कि, वह अपने पद पर रह कर अपनी क़ौम के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं। इस यतीमख़ाने के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा, यतीमख़ाने की तामीर और उनके बेहतर रहन सहन के लिए पूरी मदद करेंगे।
Even today, there are illegitimate occupations on the property in Hussain Ganj Cantt
Let us tell you that the foundation of Shia Orphanage was laid in 1912 by Shia Alim-e-Din Aqa Hasan Saheb along with the elder Ulema of that time. One of the most valuable items of the Yatimkhana Shia Firqa is called Naib Shahkar. For the plight of the children receiving upbringing here, the people of that time had made the name of the orphanage in Qurbo Zwar. Even today, there are illegitimate occupations on the property in Hussain Ganj Cantt.
आज भी हुसैन गंज कैंट में वाक़े जायदाद पर नाजाएज़ क़ब्ज़े हैं
आपको बताते चले कि, शिया यतीमख़ाने की बुनियाद सन 1912 में शिया आलिम-ए-दीन आक़ा हसन साहब ने उस वक़्त के बुज़ुर्ग उलेमा के साथ मिल कर रखी थी। यतीमख़ाना शिया फ़िरक़े की बेश क़ीमती चीज़ो में से एक नायब शाहकार कहा जाता है। क़ुर्बो ज़वार में बेश क़ीमती ज़मीने कोठयां यहाँ परवरिश पाने वाले बच्चो की किफ़ालत के लिए उस वक़्त के लोगो ने यतीमख़ाने के नाम कर दी थी। आज भी हुसैन गंज कैंट में वाक़े जायदाद पर नाजाएज़ क़ब्ज़े हैं।
Work started by forming a new committee and soon the Shia orphanage would be modernized in this sequence
Actually the conditions inside the Shia orphanage were very bad. The goods of the tents are scattered everywhere. The former president, Waseem Rizvi, took possession of this orphanage for 15 years, raised dogs here, remarried and built a house on its land by coercion. Which had no old condition. After the formation of the U.P. Shia Central Waqf Board, President Ali Zaidi took the Shia Orphanage as a mission. Work started by forming a new committee and soon the Shia orphanage would be modernized in this sequence.
शिया वक़्फ़ बोर्ड के गठन के बाद अध्यक्ष अली ज़ैदी ने शिया यतीमख़ाने को मिशन के तौर पर लिया
दरअसल शिया यतीमख़ाने के अंदर का बहुत बुरा हाल था। टेंट वालो का सामान हर तरफ़ बिखरा पड़ा है। तत्कालीन अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने 15 साल इस यतीमख़ाने पर क़ब्ज़ा जमा कर यहाँ कुत्ते पाले, दूसरी शादी की और इसकी ज़मीन पर दबंगई से घर बना लिया था। जिसका कोई पुरसाने हाल नहीं था। शिया वक़्फ़ बोर्ड के गठन के बाद अध्यक्ष अली ज़ैदी ने शिया यतीमख़ाने को मिशन के तौर पर लिया। नई कमेटी बनाकर काम शुरू किया और जल्द ही इसी क्रम में शिया यतीमख़ाने का आधुनिकीकरण किया जाएगा।