EducationLatestLucknowNewsTOP STORIESUttar Pradesh

The objective of the UP Govt. is to make the education of Madarsa quality

Meeting held regarding the improvement of Madarsa education and survey of Madarsa

Lucknow: A meeting was held under the chairmanship of Dharampal Singh, Cabinet Minister, Minority Welfare Muslim Waqf Department of Uttar Pradesh. A meeting was convened in the office room of cabinet minister Dharampal Singh at Vidhan Bhavan to improve Madarsa education and survey of Madarsa. In the meeting, the Minority Welfare Minister gave instructions regarding the distribution of NCERT books in Madarsa. The money should be transferred to the accounts of students studying in Madarsa through Direct Benefit Transfer (DBT). So that students can buy books as per their convenience. He said that this decision would prove to be very important in the direction of improving and modernizing Madarsa education.

Also Read 

मदरसा शिक्षा को बेहतर करने तथा मदरसों के सर्वे के सम्बन्ध में हुई बैठक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक़्फ़ विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक। विधानभवन स्थित कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के कार्यालय कक्ष में मदरसा शिक्षा को बेहतर करने तथा मदरसों के सर्वे के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने मदरसों में एनसीईआरटी पुस्तकों के वितरण के विषय में निर्देश दिये। मदरसों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को डायरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से खातों में धनराशि अंतरित कर दी जाए। जिससे छात्र-छात्रायें सुविधानुसार किताबों का क्रय कर सकें। उन्होंने कहा कि, मदरसा शिक्षा को बेहतर बनाने एवं उसके आधुनिकीकरण की दिशा में यह निर्णय अत्यन्त महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।



There should not be any confusion regarding the survey

While reviewing the progress of conducting survey of unrecognized Madarsa in the state, he directed that, "In relation to the survey work, the progress of survey work should be monitored regularly from all the districts. There should not be any confusion regarding the survey. The survey work is being done only for the purpose of collecting the information of unrecognized Madarsa and not related to any kind of investigation etc. The aim of the state government is to make the education of Madarsa in line with the quality and modern education system.

Also Read

सर्वे को लेकर किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए

प्रदेश के ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराये जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिये कि, "सर्वे कार्य के संबंध में समस्त जनपदों से सर्वे कार्य की प्रगति का पर्यवेक्षण नियमित रूप से किया जाए। सर्वे को लेकर किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। सर्वे कार्य केवल ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसों की सूचना संकलित किये जाने के उद्देश्य से कराया जा रहा है न कि, किसी प्रकार की जॉच आदि से संबंधित है। मदरसों की शिक्षा को गुणवत्तायुक्त एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली के अनुरूप बनाना राज्य सरकार का उद्देश्य है।"



The said mandate is not related to re-survey of waqf properties.

Minority Welfare Minister, Minority Welfare and Waqf Section-2, issued by the UP Government on 07.04.1989, after the Revenue Section-9 was repealed by his mandate, dated 08.08.2022, due to non-compliance with the revenue rules. Regarding.2022, instructions have also been given that, the position should be clarified that the said mandate is not related to the re-survey of waqf properties. Rather it is from the rectification of revenue records.

Also Read

उक्त शासनादेश का संबंध वक़्फ़ सम्पत्तियों के पुनः सर्वेक्षण से नहीं है

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने राजस्व नियमों के अनुकूल न होने के कारण राजस्व अनुभाग-9 द्वारा अपने शासनादेश, दिनांक 08.08.2022 द्वारा शासनादेश दिनांक 07.04.1989 को निरसित कर दिये जाने के उपरान्त अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनुभाग-2 उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत शासनादेश 07.09.2022 के विषय में भी निर्देश दिये हैं कि, स्थिति स्पष्ट की जाय कि उक्त शासनादेश का संबंध वक़्फ़ सम्पत्तियों के पुनः सर्वेक्षण से नहीं है। बल्कि राजस्व अभिलेखों के दुरूस्तीकरण से है।



According to the intention of the state government, the students of Madarsa will be able to get selected for Doctors, Engineers, IAS and higher posts.

The Minority Welfare Minister Mr Singh said that some talented children of madrassa who have cleared the NEET exam. They should be honored so that awareness about higher education is created among other children. To inculcate motivation among the children of madrasas to go ahead and study. He said that with the modernization of education in madrasas, students would be able to get selected for Doctors, Engineers, IAS and higher posts as per the intention of the state government. Along with this, instructions were given to make available NCERT books to the children of madrasas.

Also Read 

मदरसों के छात्र एवं छात्राएं राज्य सरकार की मंशा के अनुसार डॉक्टर, इंजीनियर, आई०ए०एस० व उच्च पदों पर चयनित हो सकेंगे

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि मदरसे के कुछ प्रतिभाशाली बच्चे जिन्होंने एनईईटी (NEET) परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्हें सम्मानित किया जाए ताकि अन्य बच्चों में उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो। मदरसों के बच्चों में आगे बढ़ने व पढ़ने की प्रेरणा जगाई जा सके। उन्होंने कहा कि, मदरसों की शिक्षा के आधुनिकीरण से छात्र एवं छात्रायें राज्य सरकार की मंशा के अनुसार डॉक्टर, इंजीनियर, आई०ए०एस० व उच्च पदों पर चयनित हो सकेंगे। साथ ही मदरसों के बच्चों को एनसीआरटी की पुस्तकें उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये।



In relation to the survey of madrasas, instructions have been given to complete the survey work at the earliest

Dharampal Singh said that in relation to the survey of Madarsa, instructions have been given to complete the survey work as soon as possible so that on the basis of the results obtained from the survey, the madarsa education can be made better while ensuring necessary arrangements so that more and more students of minority society and Girls can be benefited. In the meeting, Additional Chief Secretary, Minority Welfare Department, Monica S. Garg, Special Secretary Anand Kumar, and Special Secretary Anil Kumar, Director Minority Welfare Smt. Indumati, Registrar UP Madarsa Education Council Jagmohan Singh and President of UP Madarsa Education Council Dr. Iftekhar Ahmed Javed, Deputy Secretary Shakeel Ahmed Siddiqui were present.

News of India (Agency)

Also Read

मदरसों के सर्वे के संबंध में यथाशीघ्र सर्वे कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिये

धर्मपाल सिंह ने मदरसों के सर्वे के संबंध में यथाशीघ्र सर्वे कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिये। ताकि सर्वे से प्राप्त परिणामों के आधार पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुए मदरसा शिक्षा को और बेहतर बनाया जा सके। जिससे अल्पसंख्यक समाज के अधिक से अधिक छात्र एवं छात्राएं लाभान्वित हो सकें। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव मोनिका एस०गर्ग, विशेष सचिव आनन्द कुमार, एवं विशेष सचिव अनिल कुमार, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण श्रीमती इन्दुमति, रजिस्ट्रार उ0 प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद के जगमोहन सिंह एवं अध्यक्ष उ0 प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डा० इफ़्तेख़ार अहमद जावेद, उपसचिव शकील अहमद सिद्दीकी उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *