Asha Parekh to be honored with Dadasaheb Phalke Award
Famous Bollywood actress Asha Parekh to be honored by President Draupadi Murmu
Dadasaheb Phalke Award: Bollywood's famous actress Asha Parekh will be honored with the Dadasaheb Phalke Award. Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur has given this information. The award ceremony will be held on 30 September. Bollywood's famous actress Asha Parekh will be honored by President Draupadi Murmu at the same felicitation ceremony. This highest honor in the film industry is being given to him for his contribution to the industry. Union Minister Anurag Thakur said that the famous singer Asha Bhosle, actress Hema Malini, actress Poonam Dhillon and singer Udit Narayan Jha also joined the members of Dadasaheb Phalke Committee. The committee meeting was held in the presence of all of them. In which famous actress Asha Parekh has been selected for Dadasaheb Phalke Award.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आशा पारेख को सम्मानित किया जाएगा
Dadasaheb Phalke Award: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आशा पारेख को दादा साहेब फ़ाल्के सम्मान से नवाज़ा जाएगा। इस बात की जानकारी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर दी है। 30 सितंबर को इस सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसी सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आशा पारेख को सम्मानित किया जाएगा। फ़िल्म इंडस्ट्री का ये सर्वोच्च सम्मान उन्हें इंडस्ट्री में योगदान के लिए दिया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि, दादा साहेब फ़ाल्के कमेटी के सदस्यों में मशहूर गायिका आशा भोंसले, अभिनेत्री हेमा मालिनी, अभिनेत्री पूनम ढिल्लो और गायक उदित नारायण झा भी शामिल हुए। इन सभी की मौजूदगी में कमेटी की बैठक हुई। जिसमें मशहूर अदाकारा आशा पारेख को चुना गया है।
She has made her mark by working in more than 95 films
Let us tell you that Asha Parekh started working in films at the age of 10. She first made his debut in Bollywood with the famous film director Vimal Roy's film 'Maa'. She has made her mark by working on more than 95 films. She has also been honored with the Padma Shri award earlier. If we talk, Asha Parekh's superhit films include 'Pyaar Ka Mausam', 'Teesri Manzil', 'Jab Pyaar Kisi Se Hota Hai', 'Phir Wahi Dil Laya Hoon', 'Carvan', 'Baharon Ke Sapne' and 'Kati Patang' included.
क़रीब 95 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम करके अपनी पहचान बनायी है
बता दें कि, आशा पारेख ने 10 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू किया था। उन्होंने सबसे पहले मशहूर फ़िल्म निर्देशक विमल रॉय की फ़िल्म 'मां' से बॉलीवुड में अपना क़दम रखा था। उन्होंने क़रीब 95 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम करके अपनी पहचान बनायी है। उन्हें इससे पहले पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। अगर हम बात करें तो आशा पारेख की सुपरहिट फ़िल्मों में 'प्यार का मौसम', 'तीसरी मंज़िल', 'जब प्यार किसी से होता है', 'फिर वही दिल लाया हूं', 'कारवां', बहारों के सपने' और 'कटी पतंग' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।
She wanted to become a doctor or an IAS officer in her childhood
Born on October 2, 1942 in a Gujarati family in Bangalore, Asha Parekh has worked as an actress with many famous actors including Dev Anand, Rajesh Khanna, Shashi Kapoor, Jitendra, Manoj Kumar and Dharmendra. Asha Parekh's mother taught her classical dance at a very young age. Asha Parekh has also done dance shows in many countries. She wanted to become a doctor or an IAS officer. As a child, but luck brought her to the film industry. Although she started her career as a child artist in the film "Aasmaan" in 1952. After this the famous film maker Vimal Roy saw her dancing in a show and was very impressed. In 1954, when Asha Parekh was only 12 years old, he gave Asha Parekh a role in the film 'Baap Beti'.
वे बचपन में डॉक्टर या आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं
बेंगलुरु के गुजराती परिवार में 2 अक्तूबर, 1942 को जन्मीं आशा पारेख देवानंद, राजेश खन्ना, शशि कपूर, जितेंद्र, मनोज कुमार और धर्मेंद्र सहित कई मशहूर कलाकारों के साथ बतौर हीरोइन फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं। आशा पारेख की मां ने उन्हें बहुत ही कम उम्र में शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा दिलाई थी। आशा पारेख ने कई देशों में नृत्य शो भी किए हैं। वे बचपन में डॉक्टर या आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं लेकिन, क़िस्मत उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री में ले आई। हालांकि उन्होंने 1952 में "आसमान" फ़िल्म में बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। इसके बाद मशहूर फ़िल्म निर्माता विमल रॉय ने उन्हें एक शो में नृत्य करते देखा और बहुत प्रभावित हुए। 1954 में जिस वक़्त आशा पारेख की उम्र मात्र 12 वर्ष थी, उन्होंने आशा पारेख को 'बाप बेटी' नाम की फ़िल्म में एक भूमिका दी थी।
The film 'Kati Patang' has won the Filmfare Award for Best Actress
After this Asha Parekh's film journey started in the film industry. Famous film director Nasir Hussain made many films about Asha Parekh. In the period from 1961 to 1978, Asha Parekh did many hits. In 1972, she was awarded the Filmfare Award for Best Actress for the film 'Kati Patang'.
फ़िल्म 'कटी पतंग' के लिए सर्वश्रेष्ठ अदकारा का फ़िल्म फ़ेयर अवार्ड से नवाज़ा जा चूका है
इसके बाद फ़िल्म इंडस्ट्री में आशा पारेख का फ़िल्मी सफ़र शुरू हुआ। मशहूर फ़िल्म निर्देशक नासिर हुसैन ने आशा पारेख को लेकर कई फ़िल्में बनाईं। 1961 से लेकर 1978 के अन्तराल में आशा पारेख ने कई हिट फ़िल्में कीं। 1972 में उन्हें फ़िल्म 'कटी पतंग' के लिए सर्वश्रेष्ठ अदकारा का फ़िल्म फ़ेयर अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है।
Asha Parekh has also been awarded the Padma Shri award in 1992
Let us tell you that in 1992, Asha Parekh has also been awarded the Padma Shri award. She was the first woman president of the Censor Board from 1998 to 2001. Asha Parekh received the Lifetime Achievement Award in 2002. Received Life Time Achievement Special Award again in 2014. In 2022, Pink Villa Style Icons Award has been given in the name of Super Stylish Eternal Legend. She was awarded the Filmfare Lifetime Achievement Award in 2001 and the International Indian Film Academy Award in 2006.
1992 में आशा पारेख को पद्म श्री पुरस्कार से भी नवाज़ा जा चुका है
बता दें कि, 1992 में आशा पारेख को पद्म श्री पुरस्कार से भी नवाज़ा जा चुका है। वे 1998 से 2001 तक सेंसर बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष रहीं। आशा पारेख को 2002 में लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला। 2014 में दुबारा लाइफ़ टाइम अचीवमेंट स्पेशल अवार्ड मिला। 2022 में Pinkvilla Style Icons अवार्ड Super Stylish Eternal Legend के नाम पर दिया जा चूका है। उन्हें 2001 में फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार और 2006 में अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।